Gorakhpur News: प्रेम के चक्कर में छोड़ा परिवार, नसबंदी कराई, फिर प्रेमी ने भी दिया धोखा

गोरखपुर के खजनी में प्रेम की खातिर एक महिला ने अपने पति और दो बच्चों को छोड़ दिया, लेकिन प्रेमी ने भी शादी से इनकार कर उसे बेसहारा छोड़ दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खजनी इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम की खातिर एक महिला ने अपने पति और दो बच्चों को छोड़ दिया, लेकिन प्रेमी ने भी शादी से इनकार कर उसे बेसहारा छोड़ दिया। अब न पति उसे अपनाने को तैयार है, न ही प्रेमी। महिला की शिकायत पर खजनी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के अनुसार, दिल्ली तक पहुंची खजनी के एक गांव की रहने वाली इस महिला की मुलाकात एक युवक से हुई, जिसके साथ उसे प्यार हो गया। प्रेम के इस जुनून में उसने अपने पति और दो बच्चों को छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि प्रेमी के साथ वह दिल्ली तक घूमने गई और फिर दोनों गोरखपुर के चिलुआताल इलाके के सिक्टौर में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

प्रेमी ने करवाई नसबंदी और तलाक के लिए आवेदन

इस दौरान, प्रेमी ने महिला को शादी का भरोसा दिलाया और उसके पति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करवा दी। इतना ही नहीं, उसने महिला की नसबंदी भी करा दी। इसके बाद, महिला ने प्रेमी पर भरोसा कर ये सारे कदम उठाए, लेकिन जब शादी की बारी आई तो प्रेमी ने पलटकर उसे किराए के घर से निकाल दिया।

पति ने भी महिला को दिखाया ठेंगा

वहीं महिला प्रेमी के धोखे के बाद अपने पति के पास वापस लौटी, लेकिन पति ने उसे घर में रखने से साफ इनकार कर दिया। बेसहारा हुई महिला ने आखिरकार खजनी थाने में प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। उसका आरोप है कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसका जीवन बर्बाद कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

खजनी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रेमी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में जांच शुरू की गई है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दे रही है। दूसरी तरफ, यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि कैसे एक महिला ने प्रेम के चक्कर में इतना बड़ा फैसला ले लिया और फिर धोखे का शिकार हो गई।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 9 May 2025, 11:13 AM IST