हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक…सजावट का काम बना मौत का कारण, परिवार में कोहराम

गोरखपुर के गोला क्षेत्र में बिजली सजावट के दौरान बड़ा हादसा हो गया। 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक बुरी तरह झुलस गया और अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। लोहे का पाइप उठाते समय पाइप का संपर्क लाइव लाइन से हो गया था।

Gorakhpur: उपनगर गोला में गुरुवार की दोपहर खुशियों के माहौल को मातम में बदल देने वाली बड़ी दुर्घटना सामने आई। वार्ड संख्या-18 लोहामंडी निवासी 35 वर्षीय युवक मिंटू सैनी उर्फ दुर्गेश सैनी पुत्र सोमनाथ सैनी बिजली सजावट का कार्य करते समय 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, युवक करंट लगने से वह बुरी तरह झुलसकर छत से नीचे गिर पड़ा। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

सजावट का काम करने के दौरान हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिंटू सैनी गुरुवार को लगभग 11 बजे गोला थाने के पास स्थित एक मकान में होने वाले हल्दी कार्यक्रम की सजावट का काम कर रहा था। इसी दौरान वह छत पर चढ़कर लोहे का पाइप उठा रहा था। जैसे ही पाइप ऊपर उठा, पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइव लाइन से पाइप का संपर्क हो गया। तेज करंट की चपेट में आकर मिंटू जोरदार झटके के साथ नीचे गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर दौड़ लगाई और तुरंत परिजनों को सूचना दी।

गोरखपुर के इस अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, मरीजों को करना पड़ रहा है घंटों इंतजार

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

परिजन और आसपास के लोग घायल मिंटू को गंभीर हालत में बड़हलगंज के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। करीब दो वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी, लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं थी। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि माता-पिता और भाई सदमे में हैं।

फतेहपुर से सामने आई स्वास्थ्य व्यवस्था की शर्मनाक तस्वीर, मरीज को घसीटते हुए…

इलाके में खतरा बनीं हाईटेंशन तारें

स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में कई स्थानों पर हाईटेंशन लाइनें घरों व मकानों की छतों के बेहद करीब से गुजरती हैं, जिससे ऐसे हादसे लगातार खतरा बने रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली लाइनों का उचित निरीक्षण व मरम्मत कराई जाए, ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। हंसमुख और मेहनती स्वभाव के रूप में पहचाने जाने वाले मिंटू की अचानक हुई मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 20 November 2025, 4:22 PM IST