हिंदी
देवरिया के गौरीबाजार-रामलक्षन मार्ग पर ग्राम भृगुसरी के पास पिकअप वाहन की चपेट में आने से मामा नीरज पासवान की मौत हो गई। हादसे में उनका भांजा घायल हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
देवरिया में तेज रफ्तार का कहर
Deoria: देवरिया के गौरीबाजार-रामलक्षन मार्ग पर ग्राम भृगुसरी के पास पिकअप वाहन की चपेट में आने से मामा नीरज पासवान की मौत हो गई। हादसे में मृतक का भांजा घायल हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
खबर अपडेट की जा रही है...