Gorakhpur: सोपाई घाट पर नदी में संदिग्ध हालत में मिली डूबी बाइक, इलाके में मचा हड़कंप

गोरखपुर के दक्षिणांचल क्षेत्र स्थित सोपाई घाट में नदी के बीचों-बीच एक बाइक संदिग्ध हालत में डूबी मिली। बाइक को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और किसी अनहोनी की आशंका बढ़ गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बेलघाट पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।

Gorakhpur: दक्षिणांचल क्षेत्र के सोपाई घाट में बुधवार दोपहर के 2 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय ग्रामीणों ने नदी के बीचों-बीच एक दोपहिया वाहन डूबा हुआ देखा। शुरुआत में लोगों को लगा कि पानी में बहकर कोई वाहन आ गया होगा, लेकिन जब बाइक काफी गहराई में आधी डूबी और आधी दिखाई देती मिली, तो संदेह और बढ़ गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बेलघाट पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और प्राथमिक रूप से घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने तुरंत स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस की मदद लेते हुए वाहन को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कराई। बाइक जिस स्थान पर मिली, वह घाट का अपेक्षाकृत गहरा हिस्सा है, जहाँ सामान्य परिस्थितियों में किसी वाहन का पहुंचना संभव नहीं माना जाता। इसी कारण घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस हर एंगल से जांच शुरू कर रही है।

बॉम्बे हाई कोर्ट में 2381 पदों पर भर्ती, 10वीं से ग्रेजुएट तक के लिए मौका; पढ़ें पूरी जानकारी

घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यदि वाहन यहां तक पहुंचा है, तो कहीं कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ। अभी तक बाइक के मालिक की पहचान नहीं हो सकी है और न ही किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि घाट के आसपास पिछले दो दिनों से कोई अनहोनी की खबर नहीं आई है, इसलिए बाइक का नदी में पहुंचना अपने-आप में बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

पुलिस ने वाहन का नंबर ट्रेस करने का प्रयास शुरू कर दिया है, ताकि मालिक तक पहुंचा जा सके। अधिकारियों ने बताया कि वाहन बाहर निकलते ही उसका रजिस्ट्रेशन नंबर, मॉडल और अन्य जानकारी के आधार पर आगे की जांच आगे बढ़ाई जाएगी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि वाहन चोरी, लापता या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में शामिल तो नहीं रहा।

पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ भी शुरू कर दी है और घाट के दोनों ओर नदी में किसी व्यक्ति के फंसे होने की आशंका को देखते हुए खोजबीन कराई जा रही है। हालांकि अभी तक पानी में किसी व्यक्ति के होने के संकेत नहीं मिले हैं।

Auto News: 2026 में धांसू वापसी करेगी नई Renault Duster, Hyundai Creta और Mahindra XUV 7XO को मिलेगी कड़ी टक्कर

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग इसे संभावित हादसा मान रहे हैं, वहीं कई इसे संदिग्ध गतिविधि की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वाहन के मालिक की पहचान होते ही मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल बाइक के नदी में डूबने की परिस्थिति रहस्य बनी हुई है और इसकी जांच तेज कर दी गई है।

एसओ  बेलघाट  विकास नाथ ने बताया बाइक  नदी के बीच बीच दिख रहा है निकाला जा रहा है ,जांच के बाद पता चलेगा कैसी बाइक है ,

Location : 
  • Gorakhpur Gorakhpur, Submerged bike, Sopai Ghat , Suspicious incident , Police investigation

Published : 
  • 10 December 2025, 4:51 PM IST