हिंदी
लखनऊ में एक महिला ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी और कई घंटों तक शव के साथ रही। हत्या के बाद आरोपी महिला ने खुद पुलिस को हत्या की सूचना दी और गिरफ्तार हो गई। इंजीनियर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला ने मकान हड़पने के लिए यह हत्या की है।
प्रेमिका ने इंजीनियर की चाकू से गला रेतकर की हत्या
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी इंजीनियर की हत्या कर दी। आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ सहमति संबंधों के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया और शव के साथ कई घंटे तक घर में रही। बाद में उसने खुद पुलिस को सूचित कर हत्या की जानकारी दी। इस वारदात ने लखनऊ में सनसनी फैला दी और पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ के सलारगंज स्थित शिवम ग्रीन सिटी में 32 वर्षीय इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह की हत्या का मामला सामने आया। सूर्य प्रताप एवरेडी कंपनी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर काम करते थे। वे पिछले चार सालों से रत्ना (46) नाम की महिला के साथ सहमति संबंधों में रह रहे थे। रविवार रात करीब 5 बजे रत्ना और सूर्य के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर रत्ना ने घर में रखे चाकू से सूर्य का गला रेत दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के वक्त रत्ना की दो नाबालिग बेटियां भी घर में मौजूद थीं।
एग्जाम देते हुए 11 वर्षीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत, लखनऊ के स्कूलों में पसरा मातम
सुर्य प्रताप की हत्या के बाद, आरोपी महिला रत्ना और उसकी दोनों बेटियां पांच घंटे तक शव के साथ घर में ही रहीं। उन्होंने न तो हत्या के बाद किसी से संपर्क किया और न ही भागने की कोशिश की। महिला ने सुबह करीब 9:45 बजे पुलिस को कॉल करके हत्या की सूचना दी। इस दौरान वह साफ तौर पर कह रही थी कि उसने ही सूर्य प्रताप का कत्ल किया है।
हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रत्ना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है। इंजीनियर सूर्य प्रताप के पिता नरेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि रत्ना ने उनकी हत्या मकान हड़पने की नीयत से की। नरेंद्र सिंह ने रत्ना और उसकी बेटियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, हालांकि पुलिस बेटियों की भूमिका की जांच कर रही है।
इंजीनियर के पिता नरेंद्र सिंह का आरोप है कि रत्ना और उसकी बेटियों ने मिलकर उनके बेटे की हत्या की है, ताकि वे उनका मकान हड़प सकें। नरेंद्र सिंह ने बताया कि रत्ना और सूर्य के बीच झगड़ा होने के बाद रत्ना ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि यह हत्या संपत्ति के लिए की गई है।
लखनऊ कोर्ट का आदेश: धर्मांतरण से जुड़े मामले पर कही बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर
सूर्य प्रताप की हत्या की खबर सुनते ही उनके गांव, परसियां भीखम, में सन्नाटा छा गया। परिवार के लोग स्तब्ध थे और चाचा नेऊर सिंह के परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूर्य प्रताप के पिता नरेंद्र सिंह, जो लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में वैन चलाते हैं, को भी यह खबर जैसे ही मिली, वे भी सदमे में आ गए।