Gorakhpur Land Fraud: फर्जी कागज़ों से जमीन हड़पने की चाल नाकाम, आरोपी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में

रामगढ़ताल पुलिस ने जमीन से जुड़े फर्जीवाड़ों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से वांछित आरोपी धर्मेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर कूटरचित दस्तावेजों से जमीन की खरीद–फरोख्त में धोखाधड़ी, करोड़ों की संपत्ति हड़पने और पीड़ित को धमकाने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 December 2025, 6:44 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: जिले में जमीन से जुड़े फर्जीवाड़ों पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान में रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त धर्मेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग कर जमीन की खरीद–फरोख्त में फर्जीवाड़ा करने, धोखाधड़ी से करोड़ों की संपत्ति हड़पने और वादी को धमकाने जैसे गंभीर आरोप हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में धोखाधड़ी और जमीन से जुड़े अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की रणनीति के तहत पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी कैण्ट और थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में उ0नि0 चंदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसे हिरासत में ले लिया।

कैसे हुआ था फर्जीवाड़ा?

तहरीर के अनुसार, अभियुक्त धर्मेन्द्र शर्मा और उसके साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से दूसरे व्यक्ति की भूमि को अपना बताकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन का बैनामा करा लिया गया। इसके बाद आरोपी ने चालाकी दिखाते हुए वही जमीन वादी मुकदमा को बेचने की कोशिश की। जब पूरे मामले की परतें खुलीं तो पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर थाना रामगढ़ताल में वर्ष 2023 में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Gorakhpur Theft Case: हरपुर बुदहट पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी के आभूषणों संग शातिर चोर गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं—419, 420, 467, 468, 471, 406, 506 और 120बी—के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी मुकदमे में वांछित था और इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। लगातार तलाश और मुखबिर की सूचना के आधार पर आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

अभियुक्त को पकड़ने में पुलिस टीम की तत्परता और रणनीति अहम रही। टीम में शामिल थे—उ0नि0 चंदन सिंह, चौकी प्रभारी चिड़ियाघर ,उ0नि0 अशोक शर्मा ,उ0नि0 आरती यादव रहे। टीम ने संयुक्त प्रयास से आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी और उचित समय पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Gorakhpur Land Dispute: जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, एक घायल; तीन पर मुकदमा दर्ज

पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि जमीन के इस घोटाले में और कौन–कौन लोग शामिल थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसी धोखाधड़ी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि अपराधी यह समझ लें कि कूटरचित दस्तावेजों से जमीन हड़पने की कोशिश करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 3 December 2025, 6:44 PM IST