गोरखपुर: वैज्ञानिक सलाह व तकनीकी अपनाकर किसान बढ़ाएं खेती का उत्पादन: राम अधार यादव

पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी राम अधार यादव ने सोमवार को राजकीय कृषि बीज भंडार गोला परिसर में आत्मा योजनांतर्गत आयोजित विकास खंड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति की बैठक में कही।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 June 2025, 9:02 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: "कम लागत में अधिक उत्पादन तभी संभव है जब किसान भाई आधुनिक तकनीकी, वैज्ञानिक सलाह और उन्नत कृषि यंत्रों का प्रयोग करें।" यह बातें पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी राम अधार यादव ने सोमवार को राजकीय कृषि बीज भंडार गोला परिसर में आत्मा योजनांतर्गत आयोजित विकास खंड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति की बैठक में कही।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि आज के युग में पारंपरिक खेती के साथ-साथ प्राकृतिक और जैविक खेती, फसल अवशेष प्रबंधन, बीज शोधन, और फसल सुरक्षा उपायों का समुचित उपयोग जरूरी हो गया है। तभी किसानों की आय में वास्तविक वृद्धि संभव है और देशवासियों को शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन मिल सकेगा।

बैठक में आगामी खरीफ सीजन की तैयारी, बीज वितरण, और फसल योजना को लेकर भी गंभीर चर्चा की गई। समिति ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की सहमति दी।

बैठक में सहायक विकास अधिकारी आलोक राय, राज नारायण यादव, निशा मौर्य, विजेंद्र दीपांकर, भगवान दास, शेषनाथ पाल सहित अन्य कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, पशुपालन, सब्जी उत्पादन, वृक्षारोपण, तथा सरकारी योजनाओं की तकनीकी जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष संपूर्णानंद शुक्ल ने की, संचालन राज नारायण यादव द्वारा किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन आलोक राय ने प्रस्तुत किया।

बैठक में श्रीराम यादव, अमृत सिंह, सुषमा सिंह, कमलावती, घनश्याम मौर्य, दयाशंकर, जीत नारायण तिवारी, प्रेम यादव, पतिराज, शेषनाथ यादव समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

इस अवसर पर किसानों ने भी सवाल-जवाब के जरिए अपनी समस्याएं साझा कीं और अधिकारियों ने उन्हें समाधान के रास्ते बताए। बैठक का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर व तकनीक सशक्त बनाना रहा।

Location : 

Published :