Gorakhpur: गोरखपुर महोत्सव की तारीख तय, इस दिन होगा भव्य आयोजन

पूर्वांचल की सांस्कृतिक पहचान बन चुके गोरखपुर महोत्सव का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। वर्ष 2026 का यह बहुप्रतीक्षित आयोजन इस बार चम्पा देवी पार्क के खूबसूरत परिवेश में 11 से 13 जनवरी तक तीन दिनों तक भव्य तरीके से आयोजित होगा। इस मेले का इंतजार जनपदवासी बड़े बेसब्री से कर रहे हैं।

Gorakhpur: पूर्वांचल की सांस्कृतिक पहचान बन चुके गोरखपुर महोत्सव का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। वर्ष 2026 का यह बहुप्रतीक्षित आयोजन इस बार चम्पा देवी पार्क के खूबसूरत परिवेश में 11 से 13 जनवरी तक तीन दिनों तक भव्य तरीके से आयोजित होगा। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंडलायुक्त सभागार में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में सदर सांसद रवि किशन ने सभी विभागों को बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में तय किया गया कि महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री करेंगे, जबकि समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से संपन्न होगा।

राष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति बनाएगी महोत्सव को खास

इस वर्ष के महोत्सव में देश के शीर्ष कलाकारों की शानदार उपस्थिति रहेगी। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने ऊर्जावान मंच प्रदर्शन से महोत्सव को रोमांचित करेंगे, वहीं लोक-संगीत की अमर आवाज मैथिली ठाकुर अपनी मधुर प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। स्थानीय कलाकारों के लिए भी बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के विशेष अवसर दिए जाएंगे, जिससे क्षेत्रीय कला को नई पहचान मिलेगी।

17 जनवरी तक चलेगा भव्य शिल्प मेला

महोत्सव के साथ आयोजित होने वाला शिल्प मेला इस बार और विस्तृत रूप में 17 जनवरी तक चलेगा। इसमें स्थानीय कारीगरों के साथ देशभर से आए शिल्पकार अपनी कला, उत्पाद और नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे। यह मेला हस्तशिल्प, हथकरघा, पारंपरिक कलाओं और उद्यमियों के लिए बड़ा व्यापारिक मंच साबित होगा।

गोरखपुर में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई: बैंक बकाया न चुकाने पर अमरनाथ ज्वेलर्स कुर्क, बकायेदारों में हड़कंप

विस्तृत तैयारियों पर हुई समीक्षा

बैठक में महोत्सव की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। ,चम्पा देवी पार्क में मुख्य मंच और सांस्कृतिक जोन की भव्य सजावट– आगंतुकों के लिए पार्किंग, प्रवेश और निकास की व्यवस्थित योजना – पुलिस तैनाती, सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और सीसीटीवी निगरानी – चिकित्सा शिविर, कंट्रोल रूम एवं इमरजेंसी सेवाएं– शिल्प मेले के स्टॉल आवंटन और उनकी निरंतर मॉनिटरिंग

सांसद रवि किशन ने कहा कि इस बार गोरखपुर महोत्सव को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने का लक्ष्य है। मंडलायुक्त अनिल ढिंगरा और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी विभागों को समयबद्ध तैयारी का निर्देश दिया।

बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, सचिव पुष्पराज सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जयसवाल, सीएमओ राजेश झा, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय, उप नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, उप निदेशक पर्यटन एवं महोत्सव सचिव राजेंद्र प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

गोरखपुर GRP का रिकॉर्ड तोड़ अभियान: साल में अब तक 1570 मोबाइल बरामद, 248 फोन लौटे असली मालिकों के हाथ

सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव

गोरखपुर महोत्सव न केवल कला-संस्कृति, बल्कि पर्यटन, शिल्प, स्थानीय परंपराओं और सामाजिक सहभागिता का विशाल मंच है। इस बार आकर्षक थीम, विशेष पवेलियन, विविध व्यंजन वाले फूड कोर्ट, बच्चों और परिवारों के लिए मनोरंजन के नए कार्यक्रम महोत्सव को और भव्य बनाने वाले हैं। गोरखपुर आने वाले हजारों आगंतुकों के लिए यह महोत्सव एक अविस्मरणीय अनुभव बनने जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 November 2025, 4:51 PM IST