हिंदी
स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ में आरिया कपूर की एंट्री कहानी में बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रही है। यह नए पात्र अनुपमा की जिंदगी में उलझनें और चुनौती लेकर आएगी। बिजनेस और परिवार दोनों पर इसका गहरा असर देखने को मिलेगा।
अनुपमा की कहानी में आया बड़ा ट्विस्ट (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
Mumbai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'अनुपमा' अपने नए ट्विस्ट और टर्न के साथ दर्शकों को रोमांचित करता जा रहा है। रुपाली गांगुली अभिनीत यह शो पिछले कई हफ्तों से माही और गौतम की शादी के ट्रैक पर फोकस कर रहा है। शादी के आयोजन में हमेशा की तरह ड्रामा, झगड़ा और रहस्यमय घटनाएँ देखने को मिल रही हैं, जिससे दर्शक हर दिन स्क्रीन से चिपके रहते हैं।
पिछले एपिसोड में अनुपमा ने राजा और परी की तलाक रोकने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद माही और गौतम की शादी संपन्न हो गई। गौतम अब अनुपमा के घर का दामाद बन चुका है और अपने तेवर दिखाने लगा है। इसके साथ ही, अनुपमा की जिंदगी में नए संकट और उलझनें आने वाली हैं।
शादी के दौरान अंश परिवार को यह सच बताएगा कि गौतम ने बिजनेस में बड़ा घोटाला किया है। हालांकि, वसुंधरा इस बार भी गौतम का सपोर्ट करती नजर आएंगी। इस बीच, पराग को गौतम यह भी बताएगा कि प्रेम ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया है, जिससे राही को बड़ा सदमा लगेगा।
पराग का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है। वहीं, माही भी शादी के बाद अपनी असली रंगत दिखाने वाली है। माही अब राजा, प्रेम और अंश को कोठारी हाउस से निकालने की योजना बनाएगी। ऐसे में माही और गौतम मिलकर पराग की जिंदगी को चुनौती देंगे।
माही और गौतम को लेकर होगा खुलसा (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
इसी बीच शो में आरिया कपूर की एंट्री होने वाली है। अनुपमा जब आरिया से मिलेगी तो उसे लगेगा कि उसे पहले से जानती है। आरिया जल्द ही अनुपमा की बिजनेस पार्टनर बनने वाली है और उनके साथ मिलकर अनुपमा अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
लेकिन, इस कहानी में ट्विस्ट यह है कि आरिया कोई साधारण सहयोगी नहीं है। उसका मकसद कुछ और ही है और वह धीरे-धीरे अनुपमा के लिए सिरदर्द बन जाएगी। आरिया की चालाकी और योजनाएं अनुपमा की जिंदगी को और उलझा देंगी, जिससे दर्शक अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करेंगे।
अनुपमा की जिंदगी में आएगा नया ट्विस्ट, और दर्शकों को मिलेगा ड्रामा, रोमांच और रोमांचक सस्पेंस का मिश्रण। आरिया की एंट्री के साथ ही कहानी में नए मोड़, साजिश और रहस्यमय घटनाओं का सिलसिला शुरू होगा।
शो के निर्माताओं ने बताया है कि अगले कुछ एपिसोड में दर्शकों को आरिया की असली पहचान और उसके उद्देश्य के बारे में पता चलेगा। इस नई साजिश से अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आने वाला है और बिजनेस और परिवार दोनों पर इसका असर दिखेगा।