हिंदी
हरदोई-लखनऊ मार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और खेत में जा घुसी। हादसे में एक अज्ञात पुरुष की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरदोई-लखनऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
Hardoi: बुधवार को हरदोई-लखनऊ मार्ग पर एक बस के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने और सड़क किनारे खेत में जा घुसने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक अज्ञात पुरुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन खेत में कई मीटर अंदर तक चला गया। हादसे ने आसपास के इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस काफी तेज रफ्तार में लखनऊ की ओर जा रही थी। अचानक चालक का बस पर से नियंत्रण हट गया और वाहन सीधे सड़क किनारे बने डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और देखा कि बस सड़क से नीचे खेत में उलट-पुलट हो चुकी थी।
कई यात्री अंदर बुरी तरह फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू करवाया।
दुर्घटना में घायल हुए लोगों में सुषमा (60) पत्नी स्वर्गीय लालता प्रसाद, निवासी सन्दरिया बाग, पुरानी गला मंडी, संडीला; छोटी बिटिया (35) पत्नी पंकज, निवासी बराडाल, सुरसा; सुशील (45) पुत्र लालता प्रसाद, निवासी सन्दरिया बाग, संडीला; रोशन (30) पत्नी मनीष, निवासी भीठाधान, बघौली; सुषमा (45) पत्नी राजेश, निवासी अदिलापुर माजरा भेलवा, बघौली; तथा चमेली (65) पत्नी रामाश्रय, निवासी उमरी, टड़ियावां शामिल हैं। सभी घायल यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों का उपचार जारी है और कुछ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
हरदोई की इस कहानी को पढ़कर आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू: एक घर से उठी 2 लाश, जानें पूरा मामला
इधर, हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक अज्ञात पुरुष की शिनाख्त कराने का प्रयास भी शुरू कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि हादसे में मृत व्यक्ति के पास किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं मिला है, इसलिए उसकी पहचान स्थापित करने में समय लग सकता है।