हिंदी
जनपद में धोखाधड़ी के मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फर्जी तरीके से चेक भुगतान कराकर धनराशि हड़पने के मामले में वांछित चल रहे 10,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
धोखाधड़ी केस में बड़ी कामयाबी
Gorakhpur: जनपद में धोखाधड़ी के मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फर्जी तरीके से चेक भुगतान कराकर धनराशि हड़पने के मामले में वांछित चल रहे 10,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में की गई।
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संदीप कुमार चौधरी व पुलिस टीम ने थाना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 0008/2021, धारा 419, 420, 467, 468 व 471 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त हर्षित मिश्रा पुत्र स्वर्गीय जितेश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के आरोप थे, जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
Fatehpur: मन्दिर परिसर में पुजारी पर जानलेवा हमला, सीएम से लगाई न्याय की गुहार
गिरफ्तार अभियुक्त हर्षित मिश्रा का मूल पता 254/34A गली नंबर 5 ब्रह्मपुरी, थाना न्यू उस्मानपुर, जनपद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली बताया गया है, जबकि उसका वर्तमान पता ई-478, नागर निवास चौक, थाना टोनिका सिटी, जनपद गाजियाबाद है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा धोखाधड़ी करते हुए दूसरे व्यक्ति के नाम से निर्गत चेक का दुरुपयोग किया गया और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे धनराशि को किसी अन्य खाते में भुगतान करा लिया गया। इस गंभीर मामले में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके विरुद्ध थाना कोतवाली गोरखपुर में धोखाधड़ी व जालसाजी से संबंधित मुकदमा संख्या 008/2021 पहले से दर्ज है। इसके अलावा वर्ष 2023 में उसके खिलाफ धारा 174ए भादवि के तहत भी मामला पंजीकृत है, जो उसके फरार रहने की पुष्टि करता है।
Gorakhpur Crime News: पुलिस ने किया मंदिर चोरी का खुलासा, शातिर चोर ऐसा हुए गिरफ्तार
इस सफल गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक संदीप कुमार चौधरी के साथ उपनिरीक्षक रवि चौधरी, उपनिरीक्षक आकाश सिंह तथा उपनिरीक्षक भावेश कुमार सिंह शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से धोखाधड़ी जैसे अपराधों पर अंकुश लगेगा और आम जनता में कानून के प्रति विश्वास और मजबूत होगा।