Crime in UP: यूपी एसटीएफ ने गोण्डा से इनामी बदमाश को किया ऐसे दबोचा

यूपी एसटीएफ ने सोमवार को गोण्डा के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी ग्राम सुसुण्डा, थाना परसपुर, गोण्डा से की। आरोपी ने कम्पोजिट बियर की दुकान में सेधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 29 December 2025, 8:15 PM IST
google-preferred

Lucknow: यूपी एसटीएफ ने सोमवार को गोण्डा के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी ग्राम सुसुण्डा, थाना परसपुर, गोण्डा से की।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जाकिर पुत्र बरकत अली निवासी सरदारपुरवा, डेहरास, थाना परसपुर, गोण्डा के रूप में हुई है। एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्त से 1 आधार कार्ड ,1 मोबाइल फोन और 1560 रुपए नगद बरामद किया है।

एसटीएफ उप्र लखनऊ द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए  कई टीमों/फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री संजीव कुमार दीक्षित अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ०, लखनऊ के पर्यवेक्षण में पुरस्कार घोषित फरार अपराधियो के सम्बन्ध में सूचना एकत्रित की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के क्रम में निरीक्षक उ०नि० प्रताप नारायण सिंह, मु०आ० दिलीप कुमार, मु०आ० कुलदीप सिंह, मु०आ० राजेश, मु०आ० शिवभोला शुक्ला, चालक सुभाष की टीम जनपद-गोण्डा में भ्रमणशील थी।

इस दौरान सूचना मिली कि थाना परसपुर, जनपद गोण्डा में पंजीकृत वांछित अपराधी जाकिर ग्राम सुसुण्डा में छिपकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने उक्त स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह थाना परसपुर, गोण्डा का हिस्ट्रीशीटर (73-ए) है। वह अपने साथी रितिक सिंह उर्फ बिल्लू, मलखान, रिजवान, सनी, योगेश, अंकित के साथ मिलकर लक्षनपुरवा डेहरास में कम्पोजिट बियर की दुकान में सेधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें मिला पैसा सभी लोग आपस में बॉट लिये थे। कुछ दिन बाद धरमनगर स्थित बियर की दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाना परसपुर, गोण्डा, थाना कौडिया जनपद गोण्डा, बीएनएस थाना परसपुर, जनपद गोण्डा में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने  गिरफ्तार अभियुक्त को थाना परसपुर, गोण्डा में पंजीकृत मु०अ०सं० 246/2025 मु०अ०सं० 297/25 धारा 305/317 * (2) / 324 * (2) / 331 * (4) बीएनएस में दाखिल किया गया। पुलिस ने बताया कि अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Location : 
  • Gonda

Published : 
  • 29 December 2025, 8:15 PM IST

Advertisement
Advertisement