हिंदी
यूपी के फतेहपुर में दबंगों के मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। पुजारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होेंने कहा कि दबंगों द्वारा उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही है।
मन्दिर परिसर में पुजारी पर जानलेवा हमला
Fatehpur: जनपद में दबंगों के हौसले बुलंद है। दबंगों ने मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हत्या का प्रयास किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। संत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार लगाई है। उन्होेंने कहा कि दबंगों द्वारा उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही है।
पीड़ित की पहचान कुंवर चन्द्र शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ला, निवासी ग्राम नरैनी, थाना किशनपुर, जनपद फतेहपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
Fatehpur Crime: फतेहपुर में चोरों का कहर, लाखों के जेवरात और कैश उड़ाए; जल्द खुलासे का दावा
जानकारी के अनुसार पीड़ित नरैनी स्थित शनिदेव हनुमान मन्दिर का पुजारी है तथा मन्दिर से ही अपने व अपने परिवार का जीवन यापन करता है। परिवार व विकलांग पुत्र का विवरणप्रार्थी का पुत्र सुन्दरम शुक्ला शारीरिक रूप से विकलांग है और वह भी प्रार्थी के साथ मन्दिर में रहकर सफाई, देखभाल तथा पूजा संबंधी कार्यों में सहयोग करता है।
जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को लगभग प्रातः 7:30 बजे सत्यदेव पाण्डेय, बुद्धू पाण्डेय पुत्रगण भोला पाण्डेय, मोहित पाण्डेय पुत्र कंचन पाण्डेय, रज्जन व रामू पुत्रगण रामविशाल तथा गोरे पुत्र रामू सविता एक राय होकर मन्दिर पहुँचे।
उक्त लोग लाठी, डण्डे, लोहे की रॉड, कुल्हाड़ी तथा बुद्धू पाण्डेय अपनी लाइसेंसी दो नली बन्दूक लेकर आये और मन्दिर के सहन में अवैध कब्जा करने की नियत से पेड़ काटने लगे। पीड़ित व उसके पुत्र सुन्दरम शुक्ला ने पेड़ काटने और कब्जे का विरोध किया तो सभी विपक्षीगण प्रार्थी व उसके पुत्र को जातिसूचक अशोभनीय गालियाँ देने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी–डण्डों व लोहे की रॉड से बुरी तरह मारने-पीटने लगे।
इसी दौरान बुद्धू पाण्डेय ने पीड़ित की हत्या करने की नीयत से अपनी लाइसेंसी बन्दूक से प्रार्थी पर फायर कर दिया, सौभाग्यवश गोली प्रार्थी को नहीं लगी, लेकिन इस गोलीबारी से मन्दिर परिसर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। भगदड़ के दौरान रज्जन भी गिर पड़ा, जिससे उसके चेहरे पर कांटा लग गया वहीं प्रार्थी व उसके पुत्र सुन्दरम शुक्ला को शरीर के विभिन्न अंगों में गंभीर चोटें आयीं तथा पैरों में सूजन तक हो गयी।
पूरी घटना मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गयी है जिसकी फुटेज पीड़ित के पास सुरक्षित उपलब्ध है। पुलिस की कार्यवाही न होने पर पीड़ित थाना किशनपुर गया और लिखित प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने, चिकित्सीय परीक्षण कराने तथा सीसीटीवी फुटेज देखकर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने का अनुरोध किया।
पीड़ित ने बताया कि उक्त सभी लोग दबंग एवं भूमाफिया प्रवृत्ति के हैं, जिससे पीड़ित व उसके परिवार को निरन्तर जान–माल का गंभीर खतरा बना हुआ है और वे मानसिक रूप से अत्यधिक भय व तनाव में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। पीड़ित ने पूर्व में भी उच्चाधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी थी, किन्तु आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी।
पीड़ित ने मांग की है कि समस्त तथ्यों एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सत्यदेव पाण्डेय, बुद्धू पाण्डेय, भोला पाण्डेय, मोहित पाण्डेय, कंचन पाण्डेय, रज्जन, रामू, रामविशाल एवं गोरे के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में तत्काल एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये।
फतेहपुर में गूंजी महिला की चीख: जंगल से घर तक खून के धब्बे, जानें उस खामोश रात में ऐसा क्या हुआ?
पीड़ित ने बताया कि उसके विकलांग पुत्र तथा परिवार को जानमाल की सुरक्षा प्रदान की जाये तथा मन्दिर परिसर की भूमि पर अवैध कब्जे के किसी भी प्रयास को तत्काल रोका जाये।