हिंदी
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। महिला शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी जंगल में नकाबपोश युवक ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
Symbolic Photo
Fatehpur: फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात अपराध की एक खौफनाक कहानी सामने आई। गांव की शांति उस वक्त दहशत में बदल गई, जब शौच के लिए निकली 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला दरिंदगी का शिकार हो गई। अंधेरे और सुनसान का फायदा उठाकर नकाबपोश युवक ने वारदात को अंजाम दिया और महिला को बेहोशी की हालत में जंगल में छोड़कर फरार हो गया।
शौच के लिए निकली, जंगल में हुआ हमला
पीड़िता गांव में अकेली रहती है। उसके तीन बेटे हैं, जिनमें से एक बाहर रहता है और दो किशनपुर क्षेत्र में भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। शनिवार रात करीब नौ बजे महिला गांव से लगभग 500 मीटर दूर पुलिया के पास जंगल की ओर शौच के लिए गई थी। उसी दौरान वहां मौजूद नकाबपोश युवक ने उसे दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद महिला बेहोश हो गई।
दो घंटे बाद आया होश, लहूलुहान हालत
करीब दो घंटे तक महिला जंगल में ही पड़ी रही। रात करीब 11 बजे जब उसे होश आया तो वह किसी तरह लहूलुहान हालत में घर पहुंची। घर पहुंचकर उसने पड़ोस में रहने वाली महिला को पूरी आपबीती बताई। पड़ोसी महिला ने तुरंत उसके बेटे को सूचना दी, जो भट्ठे पर काम करता है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच
रविवार सुबह डायल 112 पर सूचना दिए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई। थरियांव थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने खून से सने कपड़े और मिट्टी को अहम साक्ष्य के रूप में एकत्र किया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मोबाइल लोकेशन के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पीड़िता को पहले थरियांव सीएचसी और फिर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां मेडिकल परीक्षण कराया गया।
सामूहिक दुष्कर्म की आशंका
ग्रामीणों ने पुलिस के सामने आशंका जताई है कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी हो सकता है। उनका कहना है कि महिला बेहोश थी और पूरी घटना स्पष्ट नहीं बता पा रही थी। खून के निशान कपड़ों से लेकर घर तक मिलने की बात भी सामने आई है। हालांकि पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बयान में बेहोश होने से पहले केवल एक ही युवक को देखने की बात कही है।
पुलिस का दावा
अपराध निरीक्षक सुरजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता के बेटे की शिकायत पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही उसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।