Fatehpur Pride Story: स्टेशनरी दुकानदार की बेटी आस्था ओमर ने कैसे जीते लाखों रुपये

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के लिए गर्व का क्षण सामने आया है। जिले की मेधावी बेटी आस्था ओमर ने देश के सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट तक पहुंचकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 December 2025, 9:12 PM IST
google-preferred

Fatehpur:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के लिए गर्व का क्षण सामने आया है। जिले की मेधावी बेटी आस्था ओमर ने देश के सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट तक पहुंचकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। आस्था की इस उपलब्धि से जिले भर में खुशी की लहर है और वह आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।

बिंदकी की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान

आस्था ओमर फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील अंतर्गत बिंदकी कस्बे के लंका रोड की रहने वाली हैं। उनके पिता मधु श्याम ओमर कस्बे में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं, जबकि आस्था बीटीसी की छात्रा हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद आस्था ने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया, जिससे आज पूरा बिंदकी कस्बा गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

प्ले एलांग से हॉट सीट तक का सफर

बताया जा रहा है कि आस्था ने मोबाइल के जरिए प्ले एलांग में हिस्सा लिया था। लगातार सही जवाब देकर उन्होंने 75वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद उनका चयन केबीसी के लिए हुआ। इसके बाद आस्था कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुंचीं और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

राष्ट्रकवि का नाम सुनकर प्रभावित हुए बिग बी

शो के दौरान जब आस्था ने अपना परिचय देते हुए खुद को बिंदकी का बताया, तो अमिताभ बच्चन उस स्थान से परिचित नहीं थे। तब आस्था ने देश के प्रसिद्ध राष्ट्रकवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी का नाम लिया, जिनका संबंध बिंदकी से है। यह सुनकर बिग बी काफी प्रभावित हुए और आस्था की जानकारी और आत्मविश्वास की सराहना की। इस दौरान आस्था की मां राधा ओमर भी शो में उनके साथ मौजूद रहीं।

13वें सवाल पर किया क्विट

आस्था ने केबीसी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार 12 सवालों के सही जवाब दिए। इसके बाद 50 लाख रुपये के 13वें सवाल पर उन्होंने समझदारी दिखाते हुए क्विज से क्विट करने का फैसला किया और 12.50 लाख रुपये की राशि अपने नाम की।

Fatehpur Crime: फतेहपुर में चोरों का कहर, लाखों के जेवरात और कैश उड़ाए; जल्द खुलासे का दावा

शिक्षा के लिए करेंगी इनाम की राशि का उपयोग

शो में शानदार जीत के बाद आस्था के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अपनी जीत की राशि के उपयोग पर आस्था ने बताया कि वह इस पैसे का इस्तेमाल अपने भाई और अपनी पढ़ाई में करेंगी। साथ ही उन्होंने गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने की इच्छा भी जाहिर की। आस्था ओमर की यह सफलता साबित करती है कि मेहनत, आत्मविश्वास और सही दिशा में प्रयास से किसी भी सपने को साकार किया जा सकता है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 28 December 2025, 9:12 PM IST