हिंदी
नववर्ष के मद्देनज़र जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम करने के उद्देश्य से एटा के एसपी सिटी श्वेताभ पाण्डेय ने शहर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
एसपी सिटी श्वेताभ पाण्डेय ने किया पैदल मार्च
Etah: नववर्ष के मद्देनज़र जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम करने के उद्देश्य से एटा के एसपी सिटी श्वेताभ पाण्डेय ने शहर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस की सक्रिय मौजूदगी ने शहरवासियों को सुरक्षा का स्पष्ट संदेश दिया और असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा किया।
एसपी सिटी श्वेताभ पाण्डेय ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रमुख और भीड़भाड़ वाले बाजारों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर पैदल गश्त की। गश्त के दौरान उन्होंने आम नागरिकों से सीधे संवाद किया और लोगों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
जानिये कौन है मनोज अग्रवाल, जिन्हे गृह मंत्रालय ने की Y+ सुरक्षा
पैदल मार्च के दौरान एसपी सिटी ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल को निर्देशित किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी चेकिंग की। एसपी सिटी ने निर्देश दिए कि जहां कैमरे खराब हैं, उन्हें जल्द दुरुस्त कराया जाए, ताकि किसी भी आपराधिक घटना पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी नेटवर्क सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ है।
इस पैदल मार्च में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी अलीगंज, क्षेत्राधिकारी सकीट समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और नियमित गश्त के निर्देश दिए।
एसपी सिटी श्वेताभ पाण्डेय ने सोशल मीडिया पर अफवाह, भ्रामक या झूठी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी अपुष्ट सूचना पर विश्वास न करें और ऐसी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
Deoria Crime : कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पैदल मार्च के दौरान एसपी सिटी ने कहा कि नववर्ष को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना सभी की जिम्मेदारी है। पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।