हिंदी
तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ का ऑडियो लॉन्च मलेशिया में ऐतिहासिक अंदाज में हुआ। नेशनल स्टेडियम बुकित जलिल में एक लाख से ज्यादा फैंस की मौजूदगी ने इवेंट को रिकॉर्ड बुक तक पहुंचा दिया।
'जन नायकन' के ऑडियो लॉन्च में पूजा हेगड़े और थलपति विजय पहुंचे (Img: Google)
Kuala Lumpur: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय की आने वाली फिल्म ‘जन नायकन’ का ऑडियो लॉन्च मलेशिया में बेहद भव्य अंदाज में संपन्न हुआ। यह आयोजन सिर्फ एक फिल्मी इवेंट नहीं था, बल्कि विजय के लगभग तीन दशक लंबे सिने करियर के सम्मान और जश्न का प्रतीक बन गया। चूंकि ‘जन नायकन’ को विजय की आखिरी फिल्म माना जा रहा है और इसके बाद उनके राजनीति में सक्रिय होने की चर्चा है, इसलिए इस कार्यक्रम को खास तौर पर ‘थलपति तिरुविजा’ नाम दिया गया।
मलेशिया के नेशनल स्टेडियम बुकित जलिल में आयोजित इस कार्यक्रम में फैंस का उत्साह देखते ही बना। शाम होते-होते स्टेडियम के बाहर लंबी कतारें लग गईं और अंदर करीब एक लाख से अधिक दर्शकों की मौजूदगी दर्ज की गई। यह संख्या इतनी बड़ी थी कि इवेंट का नाम मलेशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया। जैसे ही थलपति विजय मंच पर पहुंचे, पूरा स्टेडियम नारों, तालियों और रोशनी से गूंज उठा।
नेवी ब्लू सूट और ब्लैक शर्ट में विजय बेहद आकर्षक नजर आए। हजारों मोबाइल टॉर्च की रोशनी के बीच उनका मंच की ओर बढ़ना किसी फिल्मी दृश्य जैसा लगा। फैंस ने अपने पसंदीदा स्टार का जोरदार स्वागत किया, जिससे माहौल भावनात्मक और उत्साह से भर गया।
ऑडियो लॉन्च की संगीत कमान मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने संभाली। लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ उन्होंने ‘जन नायकन’ के नए गानों के अलावा विजय के करियर के सुपरहिट और आइकॉनिक गीतों की प्रस्तुति दी। विजय येसुदास, अनुराधा श्रीराम, हरिचरण, श्वेता मोहन, एस.पी. चरण, टिप्पू, योगी बी और एंड्रिया जेरेमाया जैसे दिग्गज गायकों की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
फिल्म की मुख्य अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने भी खास ऑडियो-विजुअल प्रेजेंटेशन के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। सिल्वर और मैरून साड़ी में उनकी एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। इसके अलावा बॉबी देओल, नरैन, प्रियामणि, नासर और निर्देशक एच. विनोथ की मौजूदगी ने आयोजन की भव्यता और बढ़ा दी। लोकेश कनगराज, एटली और नेल्सन दिलीपकुमार जैसे नामी फिल्ममेकर्स भी इस ऐतिहासिक शाम का हिस्सा बने।
कार्यक्रम के दौरान गीतकार विवेक वेलमुरुगन का भावुक भाषण चर्चा का विषय बना। उन्होंने विजय के साथ अपने सफर और उनके योगदान को याद किया। अब फैंस की निगाहें 9 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘जन नायकन’ पर टिकी हैं, जिसे विजय के सिने करियर का यादगार अध्याय माना जा रहा है।
No related posts found.