हिंदी
धाता थाना क्षेत्र के घोषी गांव में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना 28 दिसंबर की रात की है, जब घर के सभी सदस्य पिछले करीब एक महीने से बाहर गए हुए थे।
लाखों के जेवरात गायब
Fatehpur: धाता थाना क्षेत्र के घोषी गांव में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना 28 दिसंबर की रात की है, जब घर के सभी सदस्य पिछले करीब एक महीने से बाहर गए हुए थे। चोरों ने सुनियोजित तरीके से मुख्य दरवाजे और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित सार्थक शर्मा पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गोरखपुर गए हुए थे। वहीं उनके चाचा अपने परिवार सहित रामनगर शाही, जनपद बरेली चले गए थे। घर की देखरेख के लिए बगल के घर वालों से कहा गया था, लेकिन चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया।
28 दिसंबर की रात गांव के लोगों ने फोन के माध्यम से सार्थक शर्मा को घर का ताला टूटने और चोरी की आशंका की सूचना दी। सूचना मिलते ही पीड़ित अगले दिन दोपहर अपने गांव पहुंचे। घर पहुंचकर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर अलमारी भी टूटी हुई थी।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। #UPNews #FatehpurCrime @Uppolice pic.twitter.com/Kxeng5fGpk
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 28, 2025
अलमारी की जांच करने पर पता चला कि उसमें रखे सभी कीमती जेवरात और नकदी गायब थी। पीड़ित के अनुसार चोरी हुए सामान में 3 तोला सोने का हार, 4 जोड़ी कान के झाले, 3 तोला सोने की चेन, 2 मंगलसूत्र, 2 नथ, 3 अंगूठियां, 2 चांदी की फूल पत्ती, 2 चांदी की हाफ पत्ती, 3 जोड़ी बड़ी पायल, 5 पतली पायल, 2 छोटे सोने के मंगलसूत्र और 6 जोड़ी बिछिया शामिल हैं। इसके अलावा करीब दो लाख रुपये नकद भी चोरी हुए हैं।
औरैया में बदमाशों का आतंक: सूबेदार मेजर की जेब काटकर बाइक सवार फरार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सार्थक शर्मा ने बताया कि उनकी शादी 24 नवंबर को हुई थी। शादी के जेवरात और नकदी घर में ही रखी गई थी। शादी के बाद 6 दिसंबर को वे गोरखपुर चले गए थे, जहां वह एक निजी कंपनी में काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
घटना की सूचना पर धाता पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घर के अंदर और आसपास साक्ष्य एकत्र किए हैं। पीड़ित की तहरीर पर धाता थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कानपुर हैलट मामले में बड़ा एक्शन: डॉक्टर समेत 3 जिम्मेदार लोग सस्पेंड, जानें अब आगे क्या होगा?
धाता थाना अध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है। चोरी के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।