गरीब था पिता, इसलिए मजबूरी को नहीं समझ पाई बेटी, ग्रामीणों ने कहा- ये उम्मीद नहीं थी बिटिया रानी से

झांसी के जालौन जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 11वीं की छात्रा की मौत ने परिवार और गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। परिजन बताते हैं कि वह कई दिनों से महंगे मोबाइल की मांग कर रही थी, जो गरीबी के कारण पूरी नहीं हो सकी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 December 2025, 7:14 PM IST
google-preferred

Jhansi: झांसी मंडल से आई यह खबर हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रही है। मोबाइल फोन की चाह और पारिवारिक मजबूरियों के बीच एक 18 साल की छात्रा की जिंदगी खत्म हो गई। जालौन जिले के डकोर थाना क्षेत्र के कुशमिलिया गांव में हुई इस घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी कई दिनों से आईफोन की जिद कर रही थी और जब यह मांग पूरी नहीं हो सकी तो उसने बेहद खौफनाक फैसला कर लिया।

गरीबी और सपनों की टकराहट

कुशमिलिया गांव निवासी तुलसीराम राजपूत एक साधारण किसान हैं। उनके पास अपनी जमीन नहीं है और वह बटाई पर खेती के साथ-साथ ऑटो चलाकर परिवार का खर्च चलाते हैं। तुलसीराम के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी माया गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी। परिवार का कहना है कि कुछ समय पहले माया का पुराना मोबाइल खराब हो गया था, जिसके बाद वह नया फोन मांगने लगी।

DN Exclusive: RSS के खिलाफ बोलने पर देशद्रोही और पक्ष में बोलने पर ‘अलकायदा’ से लिंक, अब कौन सी कैटेगरी में दिग्विजय सिंह?

आईफोन की जिद

परिजनों के अनुसार माया किसी साधारण फोन की नहीं, बल्कि पुराने आईफोन की मांग कर रही थी, जिसकी कीमत उनके लिए बहुत ज्यादा थी। पिता ने बेटी को समझाया भी कि फसल बिकने के बाद वह उसकी इच्छा पूरी कर देंगे, लेकिन माया लगातार जिद करती रही। पिता का कहना है कि बेटी स्वभाव से जिद्दी थी और पहले भी वह महंगी चीजों की मांग कर चुकी थी, जिन्हें किसी तरह पूरा किया गया था।

घर में अकेलापन और टूटा भरोसा

शनिवार को जब माता-पिता रोज़मर्रा के काम के लिए बाहर गए हुए थे, उस दौरान माया घर पर अकेली थी। बाद में परिवार को पता चला कि उसने अपनी जान ले ली है। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार पूरी तरह टूट चुका है।

सूटकेस में मिली 25 वर्षीय युवती की लाश, डेडबॉडी की हालत देखकर नोएडा पुलिस के हुए रौंगटे खड़े

गांव में मातम, सवाल समाज से

माया की मौत के बाद कुशमिलिया गांव में शोक का माहौल है। परिजन बेसुध हैं और बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि क्या एक मोबाइल फोन किसी की जिंदगी से ज्यादा कीमती हो सकता है। यह घटना समाज के सामने एक बड़ा सवाल छोड़ गई है कि बच्चों पर बढ़ते भौतिक दबाव और आर्थिक असमानता किस कदर खतरनाक साबित हो सकती है।

Location : 
  • Jhansi

Published : 
  • 28 December 2025, 7:14 PM IST