iPhone 17 सीरीज खरीदने वाले परेशान, सामने आई मोबाइल की सबसे बड़ी प्रॉब्लम
iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही कुछ ग्राहकों को iPhone Air के कैमरा में तकनीकी खामी (बग) का सामना करना पड़ा है। खास तौर पर LED डिस्प्ले की तस्वीरें लेते समय तस्वीरों में काले हिस्से, सफेद लकीरें और डिस्टॉर्शन दिख रहा है। Apple ने भी इस बग की पुष्टि की है और इसे सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्या बताया है, जिसका समाधान जल्द अपडेट के जरिए किया जाएगा।