iPhone 17 Pro के लॉन्च से पहले फीचर्स ने मचाया तहलका, iPhone 16 Pro से कई मायनों में होगा खास

Apple ने 9 सितंबर 2025 को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने का ऐलान किया है। नए iPhone 17 Pro में लंबा कैमरा आइलैंड, तीन 48MP सेंसर और 24MP फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो iPhone 16 Pro से बेहतर है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 31 August 2025, 4:25 PM IST
google-preferred

New Delhi: Apple ने 9 सितंबर 2025 को अपने बड़े इवेंट की घोषणा कर दी है, जिसमें वह अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगा। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। नए मॉडल के लॉन्च के साथ ही सभी की नजरें खासतौर पर iPhone 16 Pro और iPhone 17 Pro के बीच के अंतर पर टिकी हैं। आइए, डिजाइन, कैमरा और स्पेसिफिकेशन के आधार पर इन दोनों मॉडलों की तुलना करते हैं।

डिजाइन में होगा बदलाव

Apple ने iPhone 17 सीरीज के iPhone 17 Pro के डिजाइन में कई बदलाव किए हैं, जो इस फोन को और भी ज्यादा खास बनाने वाले हैं। इस बार फोन के पीछे एक लंबा कैमरा आइलैंड होगा, जो फोन के किनारे से किनारे तक फैला होगा। इसमें तीन कैमरा कटआउट होंगे, जिनकी पोजिशनिंग लगभग iPhone 16 Pro की तरह ही होने वाली है।

इसके विपरीत, iPhone 16 Pro में चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल है, जिसके साथ साफ-सुथरा बैक पैनल मिलता है। दोनों फोन के फ्रंट में पतले बेजल हैं, लेकिन iPhone 17 Pro में बेहतर फिनिशिंग और नए मैटेरियल्स का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है।

कैमरा फीचर्स में बड़ा सुधार

Apple ने iPhone 17 Pro कैमरा के मामले में भी काफी अपग्रेड लेकर आ रहा है। इसमें तीन 48MP सेंसर होंगे प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस। साथ ही, फ्रंट कैमरा 24MP का हो सकता है, जो iPhone 16 Pro के 12MP फ्रंट कैमरे से बेहतर प्रदर्शन करेगा।

वहीं, iPhone 16 Pro में भी तीन कैमरे हैं 48MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP टेलीफोटो लेंस, लेकिन फ्रंट कैमरा कम पावरफुल है।

iPhone 16 Pro (Img X)

स्पेसिफिकेशन और प्रदर्शन

iPhone 17 Pro में 6.3 इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह नया मॉडल iOS 26 पर चलेगा और इसके साथ लिक्विड-ग्लास थीम की संभावना भी जताई जा रही है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple का नया A19 Pro चिपसेट और 12GB रैम दिया जा सकता है, जो पिछले मॉडल से बेहतर होगा। इसके अलावा, बैटरी क्षमता में भी सुधार किया जाएगा, जिससे बेहतर बैकअप मिलेगा।

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह फोन Apple A18 Pro चिपसेट और 8GB रैम के साथ आता है। इसकी बैटरी क्षमता 3582mAh है और यह 25W MagSafe वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कई सुधार के साथ होगा लॉन्च

कुल मिलाकर, iPhone 17 Pro में कैमरा, प्रोसेसर, रैम और डिजाइन के मामले में कई अहम सुधार किए गए हैं, जो इसे iPhone 16 Pro से बेहतर और अलग बनाते हैं। खासकर कैमरा और परफॉर्मेंस के क्षेत्र में यह नया मॉडल गेम चेंजर साबित हो सकता है। 9 सितंबर को होने वाले Apple के इवेंट में इन सभी फीचर्स के बारे में और विस्तार से जानकारी मिलेगी।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 August 2025, 4:25 PM IST