हिंदी
काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 17 सीरीज की रिकॉर्ड बिक्री के कारण Apple एक दशक बाद फिर दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बन सकता है। 2025 में iPhone बिक्री 10% बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी 2026 में फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकती है।
Symbolic Photo
New Delhi: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल Apple एक बार फिर वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में नंबर-1 की पोजिशन हासिल करने की कगार पर है। रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की तेजी से बढ़ती बिक्री और iPhone 17 सीरीज की ऐतिहासिक डिमांड के चलते Apple 14 साल बाद पहली बार सैमसंग को पीछे छोड़ सकता है। इससे पहले Apple ने 2011 में यह स्थान प्राप्त किया था।
iPhone 17 की मजबूत बिक्री ने बदली तस्वीर
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, सितंबर में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज को अमेरिका और चीन जैसे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में बेहद शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इन दोनों देशों में बिक्री उम्मीद से कहीं तेजी से बढ़ी है, जिससे Apple की ग्लोबल मार्केट ग्रोथ को बड़ा सहारा मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में Apple की कुल iPhone बिक्री में लगभग 10% वृद्धि होने की उम्मीद है। वहीं Samsung की ग्रोथ मात्र 4.6% रहने का अनुमान है। इसी अंतर से Apple बाजार में Samsung को पछाड़कर दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बन जाएगा।
US-China तनाव कम होने से खुला रास्ता
रिसर्च बताती है कि अमेरिका-चीन ट्रेड तनाव में कमी, डॉलर की कमजोरी और चीन में प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी की रीबाउंड ने Apple की बिक्री को और तेज किया है।
चीन, जो पहले Huawei और घरेलू ब्रांडों की वजह से Apple को चुनौती देता था, अब iPhone 17 को लेकर फिर बड़ा बाजार साबित हो रहा है।
2025 में Apple की हिस्सेदारी 19.4% पहुंचेगी
काउंटरपॉइंट का अनुमान है कि 2025 में वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में कुल 3.3% की वृद्धि होगी, जिसमें Apple की मार्केट हिस्सेदारी 19.4% तक पहुंच सकती है।
यह आंकड़ा Apple को स्पष्ट तौर पर Samsung से आगे ले जाता है।
फोन अपग्रेड कर रहे हैं यूजर्स
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि iPhone 17 की मांग इसलिए भी बढ़ी क्योंकि 2020–21 में कोविड अवधि के दौरान स्मार्टफोन खरीदने वाले उपयोगकर्ता अब अपग्रेड साइकिल में प्रवेश कर चुके हैं।
काउंटरपॉइंट विश्लेषक यांग वांग के अनुसार, पिछले दो वर्षों (2023–2025) में 35.8 करोड़ सेकंड-हैंड iPhone बिके। इनके अधिकांश उपयोगकर्ता अगले वर्षों में नए मॉडल पर शिफ्ट हो रहे हैं। iPhone का मजबूत इकोसिस्टम इसे अन्य ब्रांडों पर बढ़त देता है। फोल्डेबल iPhone और 17e से बिक्री और बढ़ेगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Apple आने वाले वर्षों में अपनी पकड़ और मजबूत करेगा। 2026 में Apple अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करेगा। बजट iPhone 17e भी 2026 में बाजार में आएगा। 2027 में बड़े डिजाइन बदलाव की भी तैयारी है। इन प्रोडक्ट्स की वजह से Apple की बिक्री लगातार ऊपर जाने का अनुमान है और कंपनी 2029 तक दुनिया की टॉप स्मार्टफोन कंपनी बनी रहेगी।
हॉलिडे सीजन में रिकॉर्ड कमाई की उम्मीद
Apple ने पिछले महीने अपनी वित्तीय रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी की बिक्री बाजार अनुमान से कहीं ज्यादा तेज गति से बढ़ रही है। Apple के मुताबिक, 2024-25 के हॉलिडे क्वार्टर में उसकी कमाई 140 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच सकती है।
Samsung के लिए चुनौती बढ़ी
Samsung ने पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन के जरिए अपनी पकड़ मजबूत की थी, लेकिन iPhone 17 की सफलता, इंटरनल अपग्रेड साइकिल और Apple के फोल्डेबल मॉडल की योजना उसके लिए नई चुनौती बन सकते हैं।