हिंदी
गोरखपुर में रविवार को शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने नाबालिग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गोरखपुर में बड़ी वारदात
Gorakhpur: जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सहजनवां थाना क्षेत्र के एक गांव में 24 दिसंबर को पीड़िता के छोटे भाई के घर बच्ची का नहान (नामकरण/छठी संस्कार) कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस पारिवारिक आयोजन में आसपास के गांवों से रिश्तेदारों और परिचितों का आना-जाना था। इसी दौरान टिकरिया गांव के रहने वाले दो युवक—साहिल पुत्र अनिल साहनी और सुधीर पुत्र हरिलालभी वहां पहुंचे थे।
परिजनों का आरोप है कि दोनों युवक पहले से ही किशोरी के संपर्क में थे और उससे लगातार बातचीत करते थे। 26 दिसंबर को मौका पाकर दोनों आरोपियों ने किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर अपने साथ भगा लिया। जब किशोरी घर से अचानक लापता हुई तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
किशोरी के पिता द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि बेटी के बैग से तीन मोबाइल नंबर बरामद हुए हैं, जिन पर वह अक्सर बात किया करती थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन नंबरों के जरिए ही आरोपियों का किशोरी से संपर्क बना हुआ था। पुलिस अब इन मोबाइल नंबरों और कॉल डिटेल के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही सहजनवां थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक साहिल और सुधीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि किशोरी नाबालिग है, इसलिए मामला बेहद संवेदनशील है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने नाबालिग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गोरखपुर में शख्स की दबंगई, खजनी में बिजली विभाग के बाबू को दी ये धमकी
पुलिस का दावा है कि जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।