हिंदी
यूपी के गोरखपुर में शख्स की खुलेआम दबंगई का मामला सामने आया है। बिजली विभाग के कार्यालय में शख्स का खुलेआम धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह खुद को प्रभावशाली बता रहा है।
गोरखपुर में शख्स की दबंगई
Gorakhpur: जनपद के खजनी क्षेत्र से रविवार को दबंगई का एक मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स सरकारी महकमे के कर्मी को धमका रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति खुद को गवर्नर का भाई बताकर बिजली विभाग के बड़े बाबू को ट्रांसफर करवाने की धमकी देता हुआ दिखाई दे रहा है। यह घटना प्रशासनिक कार्यशैली और सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
जानकारी के अनुसार खजनी क्षेत्र के बिजली विभाग में तैनात बड़े बाबू सूरज सिंह अपने कार्यालय में नियमित कार्य निपटा रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति कार्यालय में पहुंचा और बिजली बिल से संबंधित काम को तुरंत कराने का दबाव बनाने लगा। बड़े बाबू सूरज सिंह ने संयमित भाषा में यह कहा कि सुबह से ही कई लोग कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर खड़े हैं और जिस उपभोक्ता का बिल संबंधी मामला है, उसके दस्तावेज प्रस्तुत करने पर नियमानुसार सुधार कर दिया जाएगा।
इतनी सी बात पर वह व्यक्ति अचानक उग्र हो गया और खुद को प्रभावशाली बताते हुए धमकी देने लगा। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वह व्यक्ति कह रहा है— “डीएम भी मेरा काम नहीं रोकते हैं, तुम किस खेत की मूली हो” और साथ ही बड़े बाबू को ट्रांसफर कराने की धमकी भी देता है। उसने यह भी दावा किया कि वह गवर्नर का भाई है और उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है।
इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय महकमे में हड़कंप मच गया है। कर्मचारी संघों में भी इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
कर्मचारियों का कहना है कि यदि कार्यालय में इस तरह खुलेआम धमकियां दी जाएंगी, तो ईमानदारी से काम करना मुश्किल हो जाएगा। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
साथ ही यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या वास्तव में धमकी देने वाला व्यक्ति किसी संवैधानिक पद से जुड़ा है या फिर केवल रौब जमाने के लिए नाम का दुरुपयोग कर रहा है।
गोरखपुर में एसएसपी का बड़ा एक्शन, थाना प्रभारी समेत तीन को किया सस्पेंड, जानिए क्यों?
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की चुप्पी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और बिजली विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और क्या सरकारी कर्मचारियों को इस तरह की दबंगई से सुरक्षा मिल पाएगी या नहीं।