महाराजगंज डीएम का बड़ा फैसला: स्कूलों में इन क्लास की पड़ी छुट्टी, जानिए कब तक?

महराजगंज में शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 29 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, परिषदीय, कान्वेंट और निजी विद्यालय बंद रहेंगे।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 28 December 2025, 10:38 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने एक अहम फैसला लिया है। उन्होंने 29 दिसंबर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, परिषदीय, कान्वेंट और निजी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि उन्हें शीतलहर से बचाया जा सके।

बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता

महराजगंज में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर और ठंड का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। इस ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। खासकर जब उन्हें अत्यधिक ठंड में बाहर जाना पड़े। जिलाधिकारी ने इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाई और सभी विद्यालयों को एक दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया। इसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को 29 दिसंबर को स्कूल नहीं आना होगा, चाहे वह सरकारी स्कूल हो या फिर निजी विद्यालय। यह आदेश खासकर छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Video: महराजगंज में सपा की SIR समीक्षा बैठक: ओमप्रकाश बोले- वोटों की करें रखवाली, टिबडेवाल ने कहा- BJP खेल रही गंदा खेल

ऑर्डर का कड़ाई से पालन होगा

जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि इस फैसले का कड़ाई से पालन किया जाए। प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है कि सभी विद्यालयों के प्रबंधन और शिक्षा विभाग इसे पूरी तरह से लागू करें। इस बारे में अभिभावकों को समय पर सूचित किया जाएगा। किसी को भी किसी तरह की असुविधा न हो।

दुआ मांगने गए थे दरगाह, घर वापस लौटा शव; आखिर किस कारण महराजगंज में मची सनसनी?

अभिभावकों से अपील

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा  ने बताया कि शीतलहर के प्रभाव के चलते, प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़े पहनाएं। साथ ही, अभिभावकों को यह सलाह दी गई है कि बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने दें। घर के अंदर ही बच्चों को सुरक्षित रखने की कोशिश करें। जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर न पड़े।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 28 December 2025, 10:38 PM IST