Maharajganj News: वन क्षेत्र में डीएफओ का कड़ा पहरा, अवैध गतिविधियों पर लगाई रोक; जानें पूरा मामला

नए साल के अवसर पर जंगलों में बढ़ने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को संभावित वन अपराधों की आशंका को देखते हुए प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) निरंजन सुर्वे ने समस्त रेंज स्टाफ को कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 December 2025, 9:53 PM IST
google-preferred

Maharajganj: नए साल के अवसर पर जंगलों में बढ़ने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को संभावित वन अपराधों की आशंका को देखते हुए प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) निरंजन सुर्वे ने समस्त रेंज स्टाफ को कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

संभावित खतरे और सख्त निगरानी

वन विभाग का कहना है कि नए साल के जश्न के दौरान जंगलों में अनाधिकृत प्रवेश, अवैध कटान, आगजनी और वन्यजीवों के शिकार जैसी घटनाएं बढ़ जाती हैं। इससे वन संपदा और पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में डीएफओ ने सभी रेंज अधिकारियों, वन दरोगाओं और वन रक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें।

गोरखपुर: डोहरिया कला में अमृत सरोवर का फर्जी घोटाला, जानिए क्या है पूरा मामला

संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष टीम तैनात

डीएफओ ने कहा कि जंगलों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संवेदनशील वन क्षेत्रों में विशेष निगरानी टीमों की तैनाती की गई है और रात्रि गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। यदि कहीं से भी वन अपराध की सूचना मिलती है तो मौके पर तुरंत पहुंचकर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आम नागरिकों से अपील

वन अधिकारियों ने नागरिकों से विशेष अपील की है कि वे नए साल के जश्न के नाम पर जंगलों में प्रवेश न करें। जंगल में पार्टी करना, पिकनिक मनाना या किसी भी प्रकार की गतिविधि जो वन्यजीवों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए, पूरी तरह प्रतिबंधित है। नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की अवैध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

Maharajganj Video: भाजपा पर सपा का बड़ा हमला, SIR को लेकर सिसवा में गरजे ओमप्रकाश यादव और सुशील कुमार टिबड़ेवाल

डीएफओ का स्पष्ट संदेश

डीएफओ निरंजन सुर्वे ने कहा कि वन विभाग का उद्देश्य लोगों को डराना नहीं, बल्कि जंगलों और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। नए साल पर यदि किसी ने जंगल क्षेत्र में कानून का उल्लंघन किया तो उसका यह जश्न महंगा साबित हो सकता है। वन विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ यह सुनिश्चित कर रहा है कि नववर्ष शांति और सुरक्षा के साथ मनाया जाए और जंगलों में किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 29 December 2025, 9:53 PM IST

Advertisement
Advertisement