Gorakhpur Crime: विदेश भेजने के नाम पर चल रहा था ठगी का खेल, कई अभियुक्तों पर हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

जनपद में संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी, धोखाधड़ी और गबन जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त एक संगठित गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है।

Gorakhpur: जनपद में संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी, धोखाधड़ी और गबन जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त एक संगठित गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई थाना बड़हलगंज क्षेत्र में 28 दिसंबर 2025 को की गई।

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने की कार्रवाई 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने गिरोह के सरगना लाल बहादुर यादव सहित कुल चार अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।

पुलिस के अनुसार, गैंग लीडर लाल बहादुर यादव पुत्र स्व. रामकिशुन यादव निवासी ग्राम छपिया उमराव थाना बड़हलगंज, अपने साथियों धर्मेन्द्र साहनी, रामप्रताप यादव और संदीप यादव के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देता था। इसके नाम पर वह लाखों रुपये की ठगी करता और बाद में पीड़ितों को धमकाकर चुप करा देता था। इस गिरोह का क्षेत्र में इतना आतंक था कि लोग इनके खिलाफ शिकायत करने से भी कतराते थे।

सिसवा-कोठीभार में खनन माफिया बेखौफ, धड़ल्ले से चल रहा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार

गिरोह के अन्य सदस्यों में धर्मेन्द्र साहनी निवासी दवनाडीह थाना बड़हलगंज, रामप्रताप यादव निवासी बहलोलपुर थाना घोसी जनपद मऊ तथा संदीप यादव निवासी दुबौली थाना मदनपुर जनपद देवरिया शामिल हैं। सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक धमकी और आपराधिक साजिश से जुड़े कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। गिरोह के सरगना लाल बहादुर यादव पर तो हत्या जैसे संगीन अपराध का भी मामला दर्ज रह चुका है।

गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

पुलिस ने बताया कि जनमानस में भय और आतंक फैलाने वाले इस गिरोह की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा गैंग चार्ट अनुमोदित किया गया। इसके बाद थाना बड़हलगंज में सभी चारों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

गाजियाबाद: SIR को लेकर गाजियाबाद में मुद्दा गरमाया, इतने लाख मतदाताओं के कटेंगे नाम

अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

गोरखपुर पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से संगठित अपराधियों में स्पष्ट संदेश गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी, ताकि आम जनता को भयमुक्त वातावरण मिल सके।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 28 December 2025, 6:40 PM IST