Gorakhpur Accident: ऑटो और गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत, महिला और बच्ची घायल, बाल-बाल बचे कई लोग

गोरखपुर में बढ़ते सडक हादसों का दौर थमने का नाम नही ले रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: जनपद के खजनी कस्बे के व्यस्त सिकरीगंज मार्ग पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बैगनार और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो सवार एक महिला और एक मासूम बच्ची घायल हो गई, जबकि बैगनार में सवार पूरा परिवार बाल-बाल बच गया।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार, यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। घायल महिला की पहचान बेलघाट थाना क्षेत्र के कुरी सेमरी गांव निवासी नीलम पांडेय के रूप में हुई है, जो एम्स गोरखपुर से इलाज करवा कर लौट रही थीं। वहीं, एक बच्ची जिसने अपना नाम बेबी और मामा का नाम जगदीश बताया, उसे भी गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे लेकर चले गए।

घटना की जानकारी के अनुसार, बैगनार सवार राकेश शुक्ला, जो भरोहिया गांव के निवासी हैं, अपने पूरे परिवार के साथ बंदुआरी की ओर से आ रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी मुख्य खजनी-सिकरीगंज मार्ग पर पहुँची, एक अचानक सामने आई बाइक को बचाने के चक्कर में चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी सीधे सामने से आ रही ऑटो से जा टकराई।

हादसे में बैगनार का अगला बंपर क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन सौभाग्यवश कोई बड़ा हताहत नहीं हुआ। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने बैगनार को रोक लिया और घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े। एक अज्ञात व्यक्ति के चेहरे और आंख पर भी चोट आई है, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। सभी घायलों का इलाज पास के निजी चिकित्सकों द्वारा कराया गया।

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ऑटो और बैगनार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और नियंत्रित गति की आवश्यकता को उजागर कर दिया है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 21 June 2025, 6:11 PM IST