

लखीमपुर खीरी में इंफोकेयर नामक फर्म बनाकर 50 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले रवि और मनीष देवल को ईओडब्ल्यू ने कानपुर के चकेरी से गिरफ्तार किया। दोनों भाई निवेशकों को ऊंचा ब्याज देने का झांसा देकर फरार थे।
50 करोड़ की ठगी के आरोपी सगे भाई गिरफ्तार
Kanpur: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर के चकेरी लालबंगला एन–टू रोड निवासी रवि देवल और मनीष देवल को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने मंगलवार को चकेरी पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाइयों पर निवेश के नाम पर लोगों से 50 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने का आरोप है। बता दें कि यह कार्रवाई वर्ष 2018 में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे के आधार पर की गई।
लखीमपुर खीरी में बनाई फर्जी कंपनियां
आरोपियों ने लखीमपुर खीरी में इंफोकेयर इंफ्रटल, इंफोकेयर एग्रो इंडिया लिमिटेड, आईसीसीएफ और इंफोकेयर एग्रीकल्चर मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की कंपनियां बनाई थीं। इन कंपनियों में दोनों भाई डायरेक्टर के पद पर थे।
उन्होंने निवेशकों को एफडी, आरडी और बांड रसीदों पर अधिक ब्याज का लालच देकर भारी रकम जुटाई। स्थानीय लोगों को इन योजनाओं में निवेश के लिए प्रेरित किया गया और बदले में उन्हें ऊंचा रिटर्न देने का वादा किया गया।
धोखाधड़ी के बाद हुए फरार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैसे जमा कराने के बाद दोनों भाई धीरे-धीरे लोगों से संपर्क तोड़ते गए और अंततः फरार हो गए। पीड़ित निवेशकों की शिकायत पर लखीमपुर खीरी के पलिया थाना में वर्ष 2018 में धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
जांच में दोषी पाए गए, हुई गिरफ्तारी
मामले की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन द्वारा की जा रही थी। जांच में रवि देवल और मनीष देवल को गबन और धोखाधड़ी का दोषी पाया गया। काफी समय से उनकी तलाश की जा रही थी। बताते चलें कि मंगलवार को ईओडब्ल्यू टीम ने चकेरी पुलिस की सहायता से दोनों भाइयों को चकेरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को ईओडब्ल्यू की टीम अपने साथ ले गई है।
अन्य मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गुलरिहा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के मामलों में वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का कीमती सामान बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना गुलरिहा पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 754/25 धारा 305(a), 331(4) बीएनएस और मु0अ0सं0 755/25 धारा 305(a), 331(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्त रामदुलारे पुत्र बउका निवासी सरैया बाजार, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर को धर-दबोचा।