

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने वांछित शातिर चोर रामदुलारे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी किए गए कीमती गहनों और मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गुलरिहा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के मामलों में वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का कीमती सामान बरामद किया है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना गुलरिहा पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 754/25 धारा 305(a), 331(4) बीएनएस और मु0अ0सं0 755/25 धारा 305(a), 331(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्त रामदुलारे पुत्र बउका निवासी सरैया बाजार, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर को धर-दबोचा।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी के दो अदद माला (पीली धातु), तीन नग पैर की बिछिया (सफेद धातु), एक जोड़ा झाला (पीली धातु), एक जोड़ी सुई धागा (पीली धातु), एक नग नथुनी (पीली धातु) और एक मोबाइल फोन बरामद किया। बरामदगी के आधार पर संबंधित मुकदमों में धारा 317(2) भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी की गई है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि रामदुलारे का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर पूर्व में आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ वर्ष 2018 से लेकर 2025 तक के बीच छह आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हो चुके हैं, जिनमें अवैध शस्त्र, शराब तस्करी और मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजय मौर्या, उपनिरीक्षक शम्भू दयाल मिश्रा, उपनिरीक्षक विवेक सिंह, उपनिरीक्षक देवेन्द्र राय, हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव, कांस्टेबल हेमन्त कुमार और कांस्टेबल सूर्यप्रकाश पटेल की सक्रिय भूमिका रही।
लगातार निगरानी के बाद किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामदुलारे जैसे पेशेवर अपराधी इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे, लेकिन लगातार निगरानी और सूचनाओं के आदान-प्रदान से उसे गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हाल ही में हुई कई चोरी की घटनाओं का राजफाश होने की उम्मीद है।
थाना गुलरिहा पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है और बरामद माल के स्वामियों को पहचान कराने की प्रक्रिया भी चल रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और जल्द ही अन्य वांछित अपराधी भी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।