भाजपा के पूर्व विधायक ने खोली सरकारी भ्रष्टाचार की पोल, अपनी ही सरकार पर लगाए आरोप

भाजपा नेता द्वारा खुले मंच पर अपनी ही सरकार और प्रशासन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप निश्चित ही राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचाएंगे। यह देखना अहम होगा कि सरकार इस पर कैसे प्रतिक्रिया देती है और क्या कोई कार्रवाई होती है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 July 2025, 8:34 PM IST
google-preferred

Balrampur News: बलरामपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और गैसड़ी से पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह शैलू ने अपनी ही सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोला है।

उन्होंने जिले के अधिकारियों पर कमीशनखोरी, योजनाओं में घोटाले और मनमानी जांचों का आरोप लगाते हुए कहा है कि अब वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे।

डीएम पर कमीशनखोरी और पक्षपात के गंभीर आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में पूर्व विधायक शैलू ने सीधे तौर पर जिलाधिकारी बलरामपुर पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहाजो लोग जिलाधिकारी की बात नहीं मानते, उनके खिलाफ जांच बैठा दी जाती है। जबकि कमीशन देने वाले अधिकारी और ठेकेदार मलाई काट रहे हैं।

चित्तौड़गण जलाशय योजना को बताया व्यर्थ

पूर्व विधायक ने चित्तौड़गण जलाशय योजना को किसानों के लिए बेकार बताते हुए कहा इसका कोई लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। केवल कागजों में सिल्ट सफाई दिखाकर भारी कमीशन खाया गया है।

राप्ती नहर व सरयू नहर खंड में भी भ्रष्टाचार के आरोप

शैलू ने बताया कि राप्ती नहर निर्माण खंड तुलसीपुर में नहरों पर खड़ंजा लगाने में व्यापक गड़बड़ियां हुई हैं। इसके अलावा सरयू नहर खंड-3 में भी हो रहे निर्माण कार्यों पर जिला प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में है।

जल जीवन मिशन में भी खराब पाइप

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के तहत घटिया स्तर की पाइप बिछाई जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों को मिलने वाला पानी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। उन्होंने इसे विकास की जगह विनाश की संज्ञा दी।

मनरेगा में भी मनमानी

पूर्व विधायक ने मनरेगा योजना में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मनरेगा में अनुमन्य दरें बाजार दर से 40% कम तय की गई हैं, जिससे काम करना मुश्किल हो गया है। ग्राम प्रधान किसी तरह योजनाओं को चला रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की साजिश से उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है।

बाढ़ खण्ड में मिलीभगत से फर्जीवाड़ा

बलरामपुर को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र बताते हुए शैलू ने कहा कि बाढ़ खण्ड के अधिकारी आपस में मिलकर सरकारी धन की लूट में लगे हैं। योजनाओं का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे शिकायत

पूर्व विधायक ने अंत में कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरे मामले की विस्तृत शिकायत करेंगे और उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। यदि हमारी सरकार में ही भ्रष्टाचार पर कोई सुनवाई नहीं होगी तो जनता का भरोसा कैसे कायम रहेगा?"

Location : 

Published :