Football Match: पडरौना ने गोरखपुर को हराकर जीता फुटबॉल मैच का Opening मुकाबला

राज्य स्तरीय आठ दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज बुधवार को महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज के ग्राउंड पर खेला गया। मुकाबले में क्रक्रीट क्लब पडरौना की टीम ने इस मुकाबले में यूपी पुलिस को 6-5 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 December 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

Maharajganj: अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक राज्य स्तरीय आठ दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज बुधवार को महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज के ग्राउंड पर खेला गया। मुकाबले में क्रक्रीट क्लब पडरौना की टीम ने इस मुकाबले में यूपी पुलिस को 6-5 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।

फुटबॉल मैच का शुभारंभ प्रयागराज जनपद में डीआइजी स्टॉम्प के पद पर तैनात सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा गेरमा निवासी सुरेश तिवारी ने किया। इसके बाद मुकाबला कंक्रीट कल्ब पडरौना व यूपी पुलिस गोरखपुर के बीच 70 मिनट का मैच खेला गया। जिसमें मैच के मध्यांतर तक दोनों टीम के खिलाड़ियों ने खेल के मैदान पर जमकर पसीना बहाया लेकिन कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। मध्यांतर के बाद शुरू हुए मैच के 45वे मिनट पर यूपी पुलिस गोरखपुर के जर्सी नम्बर 89 के खिलाड़ी रामनिवास के गलत खेल पर रेफरी के तरफ से पीला कार्ड देखाया।

महराजगंज मे वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर सीज

वही मध्यांतर के आखरी समय तक दोनों टीमें गोल मारने के लिए खेल के मैदान में एक दुसरे के उपर जोर अजमाइश करती रही लेकिन गोल न मार सकी। जिससे मैच टाईब्रेकर में चला गया। जिसमें पडरौना की टीम ने गोरखपुर की टीम को 6-5 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

कैबिनेट की मुहर: दिल्ली मेट्रो फेज-5A को मंजूरी, जानें कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट?

मैच में निर्णायक की भूमिका मऊ के मो, हामिद उर्फ लल्लन सह निणार्यक प्रभात मिश्रा, रहमुतुल्ला तथा फोर आफिसर मकसूद आलम ने निभाया। इस अवसर पर मो, नसीम, फसिउल अब्बरार, शाह अल्तमश, नौशाद, जावेद, राजू सिंह, अमरेंद्र मल्य, तेज प्रताप सिंह पुर्व प्रधान, ओए जोसेफ, विवेक चौरसिया, दीवाकर जायसवाल, एडवोकेट उमाशंकर जायसवाल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 December 2025, 5:48 PM IST