Fatehpur Theft: फतेहपुर में चोरी का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, ये हुआ बरामद

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक दुकान और गुमटी में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 27 June 2025, 4:33 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के असोथर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक दुकान और गुमटी में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लखन लाल पासवान (18), आशीष पासवान (23) और मनीष पासवान (22) शामिल हैं, जो सभी थाना असोथर क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, बीते 24 जून की रात 1 से 3 बजे के बीच असोथर कस्बे में दुकानदार महेश अग्रहरी की दुकान और एक गुमटी को निशाना बनाते हुए चोरों ने नकदी, बैटरी, सोलर पैनल और अन्य सामान की चोरी की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से एक साइकिल, 150 एएच की बैटरी, दो 100 वाट के एल्यूमिनियम सोलर पैनल, 1700 रुपये नकद, एक आरी ब्लेड, कुल्हाड़ी, बसूली, एक पल्सर मोटरसाइकिल, और चोरी गए सामान जैसे कोलगेट, तंबाकू, सिगरेट, साबुन, पान मसाला, बिस्किट और चुना डिब्बी बरामद की है।

असोथर थाने में पंजीकृत मुकदमा संख्या 128/2025 में भारतीय दंड संहिता की धारा 305(a), 331(4), 62, 303(2), 317(4) बीएनएस के तहत यह कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश चंद्र, राजेंद्र यादव, आनंद राय, हेड कांस्टेबल राघवेंद्र शर्मा और सिपाही बीकेश कुमार शामिल थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चोरी की वारदात 24 जून की रात 1 से 3 बजे के बीच हुई थी। चोरों ने दुकानदार महेश अग्रहरी की दुकान और बगल की गुमटी को निशाना बनाया था। चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर बैटरी और सोलर पैनल चुराए थे। गुमटी से नकदी और अन्य सामान चोरी किया था। एक ही रात में चोरी की तीन वारदातों ने सनसनी मचा दी थी।

गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक रमेश चंद्र, राजेंद्र यादव, आनंद राय, हेड कांस्टेबल राघवेंद्र शर्मा और सिपाही बीकेश कुमार शामिल थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने साफ किया कि इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location : 

Published :