हिंदी
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ते ही अढ़ावल-महाबरा मार्ग पर बना पांटून पुल खतरे में पड़ गया। भारी बारिश के बाद नदी किनारे सुरक्षित रखे गए पांटून पुल के 26 पीपे बहकर लगभग सात किलोमीटर दूर चिल्ला पक्के पुल के नीचे फंस गए।
चिल्ला पुल तक बहाव ने मचाया हड़कंप
Fatehpur News: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ते ही अढ़ावल-महाबरा मार्ग पर बना पांटून पुल खतरे में पड़ गया। भारी बारिश के बाद नदी किनारे सुरक्षित रखे गए पांटून पुल के 26 पीपे बहकर लगभग सात किलोमीटर दूर चिल्ला पक्के पुल के नीचे फंस गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह स्थिति शुक्रवार देर रात की तेज बारिश के बाद बनी, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि ग्रामीणों की बार-बार सूचना देने के बावजूद लोक निर्माण विभाग (PWD) और सेतु निगम का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अढ़ावल गांव के पास अक्टूबर 2025 में यमुना नदी पर अस्थायी पांटून पुल बनाया गया था, जो बांदा के महाबरा और पैलानी गांवों को जोड़ता है। हर वर्ष बारिश के मौसम में संभावित खतरे को देखते हुए इस पुल को हटा लिया जाता है। इस बार भी 15 जून को विभागीय कर्मचारियों ने पुल को तोड़कर उसके 26 पीपों को अढ़ावल घाट के किनारे एकत्र कर सुरक्षित रखने का दावा किया था।
लेकिन शुक्रवार रात क्षेत्र में मूसलधार बारिश के बाद यमुना का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ा और तेज बहाव के चलते सभी 26 पीपे बह गए। सुबह ग्रामीणों ने देखा कि पीपे चिल्ला पुल के नीचे आकर फंसे हुए हैं, जिससे पुल पर आवाजाही प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि समय रहते इन्हें नहीं हटाया गया तो पुल को क्षति पहुंच सकती है और यातायात ठप हो सकता है।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना कई बार विभागीय अधिकारियों को दी, लेकिन शनिवार देर शाम तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल पीपों को हटवाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराई न जाए।
Accident in Fatehpur: शराब, शक और शातिर वार! जानिए फतेहपुर में सीसीटीवी कैसे बना मौत की कारण
Jagannath Rath Yatra 2025: रथयात्रा में भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, पुरी के DM और SP का तबादला
लखीमपुर खीरी में बाढ़ का खतरा: शारदा नदी का पानी रेलवे ट्रैक तक पहुंचा, ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम