फतेहपुर NH-2 पर हिट एंड रन मामला: मानसिक रूप से विक्षिप्त को बाइक ने मारी टक्कर; CCTV में पूरी घटना कैद

फतेहपुर के हसवा NH-2 पर एक दर्दनाक हिट एंड रन मामला सामने आया, जहां तेज रफ्तार बाइक ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को टक्कर मार दी। उसे बचाने की कोशिश में पीछे आ रहा कंटेनर अचानक ब्रेक लगाता है, जिसके बाद DCM कंटेनर से टकरा जाती है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 November 2025, 1:32 PM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र स्थित हसवा NH-2 पर शुक्रवार को एक खौफनाक हिट एंड रन हादसा देखने को मिला। यह पूरी घटना हाईवे पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है। हादसा प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहे मार्ग पर उस समय हुआ, जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति हाईवे किनारे घूम रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक आई तेज रफ्तार बाइक ने उस व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर जा गिरा। बाइक सवार भी इस टक्कर से अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर फिसल गया।

DCM और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत

घटना के तुरंत बाद पीछे से आ रहा एक बड़ा कंटेनर बाइक सवार और घायल मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को बचाने की कोशिश में अचानक ब्रेक लगाता है। ठीक उसी क्षण उसके पीछे चल रही DCM तेज गति में होने के कारण कंटेनर से टकरा जाती है।

टक्कर इतनी तेज थी कि DCM का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Maharajganj Crime: मां का कलेजा कांपा, समाज सहम गया; नवजात को फेंकने के प्रयास में FIR दर्ज

CCTV फुटेज से मिल रहे अहम सुराग

हादसे की पूरी घटना NH-2 पर लगे CCTV कैमरे में स्पष्ट तौर पर रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में बाइक की तेज रफ्तार, टक्कर का क्षण और फिर DCM-कंटेनर की भिड़ंत साफ दिखाई देती है। पुलिस ने वीडियो फुटेज कब्जे में लेते हुए फरार बाइक सवार और कंटेनर चालक की पहचान के लिए तलाश शुरू कर दी है।

दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थरियांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति और DCM चालक दोनों को उपचार दिया जा रहा है। एसओ थरियांव ने बताया कि “CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों के वाहनों की तलाश की जा रही है। तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे का प्रमुख कारण है।”

Gorakhpur News: लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन विवाद में बुजुर्ग की मौत, इलाके में तनाव, ऐसे सुलझा मामला

हाईवे पर लगातार बढ़ रहे हिट एंड रन के मामले

NH-2 पर बीते कुछ समय में तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण कई हिट एंड रन घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने हाईवे पर गश्त बढ़ाने और महत्वपूर्ण मोड़ों पर अतिरिक्त साइन बोर्ड लगाने की बात कही है। हादसे ने एक बार फिर हाईवे सुरक्षा और वाहन चालकों की जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हुए पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से जांच पड़ताल में जुट गई।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 21 November 2025, 1:32 PM IST