Fatehpur News: बिजली विभाग समाधान शिविर में जन समस्याओं का हुआ समाधान, व्यापारियों ने की सराहना

फतेहपुर जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु शुक्रवार को एक समाधान शिविर का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु शुक्रवार को एक समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिला उद्योग व्यापार मंडल (पंजी.) के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को विभागीय कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने से राहत दिलाना था। यह शिविर हरिहरगंज स्थित बिजली विभाग कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही।

शिविर में अधिशासी अभियंता एस.के. लोहाट, एसडीओ अभिनय श्रीवास्तव, अवर अभियंता जितेंद्र मौर्य और जेई सुंदरम सिंह यादव ने व्यक्तिगत रूप से उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं। शिविर में कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष 6 शिकायतों के निस्तारण के लिए 48 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार व्यापार मंडल ने निर्णय लिया कि इस तरह का समाधान शिविर अब हर महीने के तीसरे बृहस्पतिवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में अपनी समस्याओं के समाधान का अवसर प्राप्त हो सके। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि पारदर्शिता भी सुनिश्चित हो सकेगी।

शिविर में प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे के नेतृत्व में व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी जैसे फरहत अली सिद्दीकी, धीरेन्द्र सिंह, सरदार वरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, अरविंद गुप्ता, राजकुमार मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, इमरान खान, मोहम्मद आरिफ और अरविंद एर उपस्थित रहे। उन्होंने बिजली विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक सार्थक कदम बताया।

व्यापारियों ने मांग की कि भविष्य में इस प्रकार के कैम्प न केवल नियमित हों बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी लगाए जाएं, जिससे ग्रामीण एवं दूर-दराज के उपभोक्ता भी लाभान्वित हो सकें। इस आयोजन ने विभाग और उपभोक्ता के बीच संवाद की एक मजबूत कड़ी स्थापित की है।

Location : 

Published :