

खखरेडू अढ़ैया गांव के मेन रोड के किनारे किराए के कमरे में खाद रखवा दिया गया और चोरी छिपे बेचा जा रहा था ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर देर रात खाद लेने के लिए गए तो सचिव के रिश्तेदार ने उन्हें वापस कर दिया जिससे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।
किसानों का हंगामा
Fatehpur: फतेहपुर के खखरेडू अढ़ैया गांव के मेन रोड के किनारे किराए के कमरे में खाद रखवा दिया गया और चोरी छिपे बेचा जा रहा था ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर देर रात खाद लेने के लिए गए तो सचिव के रिश्तेदार ने उन्हें वापस कर दिया जिससे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।
खाद की परेशानी पूरे जिले भर में है जिससे किसान परेशान है, ओवर रेटिंग और कालाबाजारी को लेकर अधिकारी तो तैनात है लेकिन सचिव अपने काले कारनामे में बाज नहीं आ रहे है वहीं खखरेरू क्षेत्र के कबरे में सोसाइटी है लोगों को उम्मीद थी कि खाद अब आने से मिल जाएगी लेकिन कई किसानों ने बताया कि कबरे के सचिव अपने रिश्तेदार को देकर अढ़ैया रोड किनारे एक कमरे से देर रात 11 बजे साठ बोरी बेच दिया।
जब हम लोगों ने पूछा हमे क्यों नहीं मिलेगी तो सचिव के रिश्तेदारों ने हमें भगा दिया। एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो की पुष्टि डाईनामाइट न्यूज नहीं करता है, वायरल वीडियो में एक निजी कार से खाद लेकर जाते हुए दिखाई दिया जिससे ग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ नारे बाजी की है।
इस मौके पर इनायतपुर के किसान वीरेंद्र ,जितेंद्र कुमार, देवशरन, मोतीलाल , अशोक कुमार कालिका प्रसाद , आदि मौजूद रहे।