फतेहपुर: खाद संकट और बिजली कटौती को लेकर भाकियू का विकास भवन घेराव, बड़े आंदोलन की चेतावनी

फतेहपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। नहर कॉलोनी परिसर में हुई बैठक के बाद सैकड़ों की संख्या में जुटे किसान जुलूस की शक्ल में विकास भवन पहुंचे और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। नहर कॉलोनी परिसर में हुई बैठक के बाद सैकड़ों की संख्या में जुटे किसान जुलूस की शक्ल में विकास भवन पहुंचे और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का आरोप था कि जिले में लंबे समय से खाद की किल्लत बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

क्या है पूरा मामला

किसानों का कहना है कि समितियों और निजी दुकानों पर यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। जहां कहीं खाद मिल भी रही है, वहां धांधली की शिकायतें आम हैं। कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस वजह से किसानों की फसलें संकट में हैं।

किसानों को खेती के लिए बुनियादी सुविधाएं

जिलाध्यक्ष नवल पटेल ने कहा कि किसानों को खेती के लिए बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। खेतों की सिंचाई नहरों में पानी की कमी और बिजली कटौती से बाधित हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भाकियू आंदोलन को जिले से बाहर व्यापक स्तर तक ले जाएगी।

सौरव गांगुली की नई पारी शुरू, अचानक बन गए हेड कोच; इस टूर्नामेंट में निभाएंगे बड़ी भुमिका

बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार...

प्रदर्शनकारी किसानों ने तीन मुख्य मांगें रखीं—समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए और नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाए। प्रदर्शन के दौरान भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेता, तो आने वाले दिनों में एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। किसानों का यह भी कहना था कि अब धैर्य की सीमा समाप्त हो चुकी है और उन्हें मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

Greater Noida Nikki Murder: निक्की की मौत को लेकर आरोपी पति ने किया बड़ा खुलासा, पुलिस के सामने खड़े हुए कई सवाल, पढ़ें पूरी खबर

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 24 August 2025, 5:47 PM IST