

फतेहपुर जिले के बाकरगंज क्षेत्र में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर मंगलवार को भव्य झांकियों का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। सांस्कृतिक और धार्मिक झलक से सजी झांकियों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
Fatehpur: गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर मंगलवार को फतेहपुर जिले के बाकरगंज क्षेत्र में धार्मिक आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। विभिन्न झांकियों के आयोजन ने न केवल भक्तिमय वातावरण निर्मित किया, बल्कि शहरवासियों को एकता और सौहार्द का संदेश भी दिया। सजे-धजे रथों, रंग-बिरंगे झंडों, भक्ति संगीत और आकर्षक झांकियों के साथ निकली यह शोभायात्रा क्षेत्र की सबसे प्रमुख धार्मिक परंपराओं में से एक बन गई है।
श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
शाम होते-होते जैसे ही झांकियों की तैयारियां पूरी हुई, बाकरगंज चौराहा और आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी। पुरुष, महिलाएं, बच्चे सभी सड़कों के किनारे कतारबद्ध होकर झांकियों का इंतजार करते दिखाई दिए। उत्सव के इस मौके पर हनुमान मंदिर कमेटी द्वारा विशेष सजावट की गई थी, और मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटों व फूलों से सजाया गया था।
सांस्कृतिक झलकियों ने खींचा ध्यान
झांकियों में भगवान गणेश, शिव-पार्वती, राम-सीता, हनुमान, कृष्ण-राधा सहित अन्य देवी-देवताओं के मनोहारी रूपों को दर्शाया गया। पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने भगवान श्रीगणेश के जीवन से जुड़ी झांकियों को जीवंत किया। इन झांकियों को देखकर बच्चे और बुजुर्ग सभी भाव-विभोर नजर आए।
प्रशासन रहा पूरी तरह अलर्ट
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। चौक से लेकर बाकरगंज तक पूरे मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। डीएसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस बल ने लगातार पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। जवानों ने श्रद्धालुओं को सुगम मार्ग देने के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर कोई ढील नहीं बरती।
हनुमान मंदिर कमेटी की भूमिका
हनुमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पप्पन रस्तोगी ने बताया कि, “हर वर्ष की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर भव्य झांकियों का आयोजन किया गया है। मंगलवार की रात शोभायात्रा के रूप में यह झांकियां निकाली गईं और बुधवार से हनुमान मंदिर परिसर में विधिवत गणेश पूजा का शुभारंभ होगा।” उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मंदिर परिसर में गणपति आराधना, हवन, भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी अपेक्षित है।