

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना पुलिस और गौकशी के आरोपी के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कठेरवा गांव के पास पुलिस और गौकशी के आरोपी के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से गौकशी के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, हुसैनगंज थाने में दर्ज मुकदमा, गौवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत नामजद आरोपी मोहम्मद शैफ उर्फ मोहम्मद अन्जान उर्फ बबलू पुत्र चांद (निवासी महमूदपुर, थाना थरियांव) और एक अन्य अभियुक्त अनिकेत पुत्र रामसजीवन को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के आधार पर मोहम्मद शैफ की निशानदेही पर जब पुलिस उसे गौकशी से संबंधित उपकरणों की बरामदगी हेतु लेकर गई, तो उसने अचानक पुलिसकर्मी की पंपगन छीन ली और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
आरोपी ने पुलिस को देखकर बाइक मोड़ ली। पुलिस ने पीछा किया तो वह बाइक सहित गिर गया। घिरते देख आरोपी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। डीएसपी थरियांव वीर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शैफ के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी हुसैनगंज भेजा गया। वहीं, आरोपी की निशानदेही पर गौकशी में प्रयुक्त लकड़ी का ठीहा, बांका, नायलॉन की रस्सी, बड़ी पॉलिथीन और खाद की बोरियां बरामद की गई हैं।
इस पूरी कार्रवाई में इंटेलिजेंस विभाग के निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में जयप्रकाश, विवेक कुमार और अन्य जवान तथा हुसैनगंज थाना प्रभारी अजय सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
पुलिस ने घायल अभियुक्त के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। एसपी अनूप सिंह ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 15 हजार रुपए का पुरस्कार दिया। गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।