Fatehpur Crime: नाबालिग से छेड़खानी और मां से मारपीट, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 June 2025, 4:48 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी और उसकी माँ के साथ मारपीट की घटना हुई है। पीड़ित माँ ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार, एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि उनके पड़ोसी और उसके पुत्र ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ हैंडपंप पर पानी भरते समय अश्लील टिप्पणी की और छेड़खानी की। महिला के मुताबिक, बीते शनिवार की रात करीब 8 बजे पड़ोसी के पुत्र ने एक बार फिर यही हरकत की। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो पड़ोसी और उसके पुत्र ने मिलकर महिला को लाठियों, थप्पड़ों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। इस हमले में महिला की कलाई फट गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उन्हें और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया कि उन्होंने 15 जून को जहानाबाद थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह शिकायत करने गई, तो दबंगों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला की कलाई फटने और अन्य चोटों से हमले की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

अब पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है, जिसके बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए। इस दौरान राजेश पटेल, शिवबरन पासी (भीम आर्मी उपाध्यक्ष), पुत्ती लाल और मूलचंद्र कोरी सहित कई लोग मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने पीड़िता के समर्थन में आवाज उठाई। यह घटना पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है और यह दर्शाती है कि आम जनता को न्याय के लिए कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे इस मामले में तत्काल संज्ञान लेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Location : 

Published :