

फतेहपुर जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार की तस्करी और अपराध पर लगाम कसने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Fatehpur: फतेहपुर जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। यह गिरफ्तारी थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अकूपुर-अजगवां मार्ग स्थित कचरा फैक्ट्री के पास की गई।
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान खेमराज बौधि पुत्र रतपाल (उम्र 27 वर्ष), निवासी अकूपुर, थाना थरियांव, जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 31 जुलाई – 1 अगस्त की देर रात प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल चन्दन यादव की टीम ने अभियुक्त को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 307/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। खेमराज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई।
पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार की तस्करी और अपराध पर लगाम कसने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।