Fatehpur Crime: फतेहपुर की भादर नंदी गौशाला में व्यवस्था फेल, सड़कों पर भटकते गोवंश

फतेहपुर जिले के ऐरायां विकास खंड अंतर्गत भादर ग्राम पंचायत स्थित नंदी गौशाला में गंभीर अव्यवस्थाओं का मामला सामने आया है। यहां गोवंशों के रखरखाव को लेकर लापरवाही इस हद तक बढ़ गई है कि मवेशी खुलेआम सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 December 2025, 2:07 PM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जिले के ऐरायां विकास खंड अंतर्गत भादर ग्राम पंचायत स्थित नंदी गौशाला में गंभीर अव्यवस्थाओं का मामला सामने आया है। यहां गोवंशों के रखरखाव को लेकर लापरवाही इस हद तक बढ़ गई है कि मवेशी खुलेआम सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। गौशाला की दुर्दशा को लेकर गौ सेवक जगन्नाथ ने ग्राम प्रधान समेत जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

कागजों में चल रही गौशाला

गौ सेवक जगन्नाथ का आरोप है कि गौशाला में चारा, भूसा, चोकर और हरे चारे की आपूर्ति केवल कागजों तक सीमित है। वास्तविकता में गोवंशों को पेट भर भोजन तक नसीब नहीं हो रहा। उन्होंने बताया कि कई दिनों से मवेशी भूख और ठंड से तड़प रहे हैं, जिससे उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।

शाहीन अफरीदी की ऑस्ट्रेलिया में हुई जमकर बेइज्जती! इस वजह से बढ़ गई पाकिस्तान की टेंशन

न चारा, न इलाज, न ठंड से बचाव की व्यवस्था

गौशाला में न तो काऊ कोट की व्यवस्था है और न ही अलाव की। कड़ाके की ठंड में गोवंश खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। कई पशु बीमार हो चुके हैं, लेकिन इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पशुओं की मौतें भी हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।

 

बिजली व्यवस्था ठप, ट्रांसफार्मर महीनों से खराब

गौशाला में बिजली की सुविधा पूरी तरह ठप है। बताया गया कि ट्रांसफार्मर कई महीनों से खराब पड़ा है, जिससे रात के अंधेरे में देखरेख करना बेहद मुश्किल हो जाता है। अंधेरे के कारण गोवंशों को चोट लगने की आशंका भी बनी रहती है।

Video: कांग्रेस का केंद्र पर हमला, मनरेगा के समर्थन में 5 जनवरी से राष्ट्रव्यापी अभियान

चारागाह और चारे की भारी कमी

गौ सेवक के अनुसार, दो-चार महीने में कभी-कभार मात्र 5 बोरी कपिला पशु आहार आता है, जो करीब 150 मवेशियों के लिए नाकाफी है। हरे चारे की बुवाई तक नहीं कराई गई और न ही किसानों से चारा लेने की कोई व्यवस्था की गई है। परिणामस्वरूप गोवंश कुपोषण का शिकार हो रहे हैं।

Chamoli Road Accident: गैरसैंण मार्ग पर भीषण हादसा, ऐसे बची यात्रियों की जान

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

ग्रामवासियों और गौ सेवकों ने जिला प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो गोवंशों की जान पर बन आएगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 28 December 2025, 2:07 PM IST