UP Panchayat Chunav: यूपी पंचायत चुनाव की अंतिम लिस्ट कब होगी जारी, वोटर्स किस तरह चेक कर सकते हैं अपना नाम

जनपद रायबरेली में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। जिले की 980 ग्राम पंचायतों में 1510 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 December 2025, 3:46 PM IST
google-preferred

Raebareli: जनपद रायबरेली में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। जिले की 980 ग्राम पंचायतों में 1510 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया है। इस प्रक्रिया में कुल 21 लाख 44 हजार 942 मतदाताओं का सत्यापन किया गया है। प्रशासन के अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए दावे और आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू हो चुकी है, जो 30 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान वे युवक-युवतियां भी फार्म-2 भर सकते हैं, जिनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरी हो रही है। भरे हुए फार्म संबंधित तहसील में जमा किए जा सकेंगे।

यूपी SIR में 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कटने पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

31 दिसंबर से दावों का निस्तारण

दावे और आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद 7 से 12 जनवरी तक मतदाता सूची की हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार की जाएंगी। प्रशासन ने इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं ताकि कार्य समय से पूरा हो सके और किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।

डिजिटलीकरण और मैपिंग का कार्य

13 जनवरी से 29 जनवरी तक हस्तलिखित पांडुलिपियों को कंप्यूटर पर दर्ज किया जाएगा। इसके बाद 30 जनवरी से 5 फरवरी तक मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदान स्थल का क्रमांक और मतदाता क्रमांक निर्धारित किया जाएगा। इसी अवधि में मतदाता सूची को राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

SIR प्रक्रिया पर सियासत गरम: अखिलेश यादव ने चुनावी गणित से BJP को घेरा, बोले- हर सीट पर खोएगी…

वेबसाइट से देख सकेंगे मतदाता सूची

इस बार एक नई सुविधा लागू की गई है। कोई भी मतदाता राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर किसी भी ग्राम पंचायत की मतदाता सूची देख और डाउनलोड कर सकेगा। यह सुविधा पहली बार उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि इस बार दावे और आपत्तियों की जांच बीएलओ एप से नहीं की जाएगी, बल्कि इसका निस्तारण वेंडर के माध्यम से किया जाएगा।

चुनाव सामग्री और खर्च की तैयारियां

मतदाता प्रपत्रों की छपाई पूरी होते ही उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। मतपेटियां भी जिले में पहुंच चुकी हैं। इसके साथ ही पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की जमानत राशि और प्रचार में होने वाले व्यय की सीमा भी घोषित कर दी गई है।

यूपी में 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटे, SIR के फाइनल आंकड़े में जानिये किसके वोट हटे?

सहायक निर्वाचन अधिकारी विनायक शुक्ला ने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। मतदाता सूची तैयार करने का कार्य पूरा हो चुका है और अब दावे व आपत्तियों की प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 फरवरी को किया जाएगा और पारदर्शिता के लिए सभी सूचियां ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 28 December 2025, 3:46 PM IST