हिंदी
जनपद रायबरेली में पुलिस ने गोवंश हत्या के एक वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ 27 व 28 दिसंबर की दरम्यानी रात सालोन कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर रोड पर छोटा घोसियाना की नहर की पुलिया के पास हुई।
अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Raebareli: जनपद रायबरेली में पुलिस ने गोवंश हत्या के एक वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ 27 व 28 दिसंबर की दरम्यानी रात सालोन कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर रोड पर छोटा घोसियाना की नहर की पुलिया के पास हुई। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक शातिर अभियुक्त को काबू में लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस गश्त के दौरान हुआ आमना-सामना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रात के समय पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मानिकपुर रोड पर सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों युवक बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर बाइक सवारों में से एक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
जवाबी फायरिंग में अभियुक्त घायल
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक अभियुक्त मो. नफीस घोसी पुत्र मो. वसीर, निवासी छोटा घोसी का पुरवा मजरे आशिकाबाद, थाना सलोन, जनपद रायबरेली के दाहिने पैर में गोली लग गई। वहीं दूसरा अभियुक्त अबरार पुत्र अकरम, निवासी नेहरू नगर, थाना कोतवाली नगर, जनपद रायबरेली मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
रायबरेली: गौवध के वांछित आरोपी मो. नफीस की पुलिस से मुठभेड़। फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती। #Raebareli #PoliceEncounter #UPPolice #CrimeNews #BreakingNews pic.twitter.com/HzClO8wYQY
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 28, 2025
घायल अभियुक्त का उपचार जारी
मुठभेड़ के बाद घायल अभियुक्त मो. नफीस को तुरंत उपचार के लिए सीएचसी सलोन ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है और उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। मुठभेड़ में पुलिस का कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ है।
इससे बुरा और क्या होगा? ऑस्ट्रेलिया की फूटी किस्मत, पहले मिली हार फिर हुआ करोड़ों का नुकसान
पहले से वांछित था अभियुक्त
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त मो. नफीस थाना सलोन पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 510/2025, धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त है। इसके अलावा अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में लगभग दो दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गंभीर धाराएं शामिल हैं।
अवैध हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। बरामद हथियार को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
नए मुकदमे दर्ज, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा
मुठभेड़ के संबंध में थाना सलोन पर मुकदमा संख्या 556/2025 धारा 109 बीएनएस और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूरी कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।