हिंदी
इंडो-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 100 ग्राम से अधिक वजन का सोने का बिस्किट बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपये बताई जा रही है।
14 लाख का सोना बरामद
Maharajganj: इंडो-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 22वीं वाहिनी ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार देर रात सीमा क्षेत्र में गश्त के दौरान मरचहवा बागीचे के पास एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास से 100.610 ग्राम वजन का 24 कैरेट सोने का बिस्किट बरामद किया गया।
बरामद सोने की मौजूदा बाजार कीमत लगभग 14 लाख रुपये आंकी गई है। सोने की कीमत प्रति ग्राम करीब 14,122 रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई से सोना तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान तारा प्रसाद मौर्य, पुत्र केवल कोइरी, निवासी ग्राम उज्जैनी, जिला नवलपरासी (नेपाल) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सोने को नेपाल से भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से लाकर खपाने की फिराक में था। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि यह मामला सीमा पार सक्रिय तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसकी गहन जांच की जा रही है।
Nepal Border Security: अर्धाखाची में हथियार और विस्फोटक मिलने से हड़कंप, जानें पूरा मामला
यह कार्रवाई SSB के आरक्षी सहायक जहरुद्दीन और साबुलाल मीणा के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा की गई। बरामद सोने का बिस्किट, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ठूठीबारी सीमा शुल्क चौकी को सौंप दिया गया है।
SSB इंचार्ज शिवपूजन ने बताया कि इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त, निगरानी और चेकिंग को और सख्त किया गया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ किसी भी सूरत में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, नाराज पति ने आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल; मचा हड़कंप
गौरतलब है कि इंडो-नेपाल सीमा खुली होने के कारण सोना, नशीले पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित सामानों की तस्करी लगातार चुनौती बनी हुई है। SSB की यह कार्रवाई न सिर्फ लाखों की तस्करी को रोकने में सफल रही है, बल्कि तस्करों के नेटवर्क पर भी करारा संदेश देती है।