हिंदी
मैनपुरी के फफूँद में बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर फौजी से रिश्तेदारी का बहाना बनाकर जेब काटी। पीड़ित से 6,400 रुपये लूटने के बाद बदमाश मुरादगंज तिराहे पर उन्हें छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
औरैया में बदमाशों का आतंक
Auraiya: सड़क पर टहल रहे एक रिटायर फौजी से बाइक सवार बदमाशों ने न केवल झांसा देकर उन्हें बाइक पर बिठाया, बल्कि उनकी जेब भी साफ कर दी। यह घटना शनिवार को करीब चार बजे नगर के मुहल्ला ऊँचाटीला में घटी, जब रिटायर सूबेदार मेजर प्रभुदयाल (72) घर के बाहर टहल रहे थे। पीड़ित के अनुसार, बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रिश्तेदार बताकर दुकान और मकान दिखाने के बहाने बाइक पर बिठाया और फिर मौका पाकर उनकी जेब काट ली।
प्रभुदयाल ने पुलिस को दिए गए अपने प्रार्थनापत्र में बताया कि बाइक पर सवार दोनों युवक उन्हें रिश्तेदार बताकर यह कहने लगे कि वे उन्हें दुकान और मकान दिखाने ले चलेंगे। इस झांसे में आकर उन्होंने बाइक पर बैठने का निर्णय लिया। बाइक पर बैठते ही बदमाशों ने मौका देखकर उनकी जेब काट ली और उसमें रखे 6,400 रुपये चुरा लिए। इस घटना से पीड़ित और उनके परिवार में दहशत का माहौल बन गया है।
औरैया में राजस्व टीम को बंधक बनाकर पीटा, सरकारी दस्तावेज फाड़े, महकमे में मचा हड़कंप
घटना के बाद, बदमाशों ने पीड़ित को मुरादगंज तिराहे पर एक कपड़े की दुकान के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। पीड़ित ने इस दौरान किसी तरह पुलिस को सूचित किया और पुलिस की मदद से घटना की जानकारी दी। इस घटना से न केवल पीड़ित को आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि उनके परिवार में भी भय का माहौल है।
औरैया में शादी से पहले दुल्हन रहस्यमय रूप से गायब, बारात में मची खलबली; जानिए पूरा मामला
प्रभुदयाल की तहरीर पर थाना फफूँद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिससे यह आशा जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान हो जाएगी। पुलिस ने क्षेत्रीय जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को इस मामले में कुछ जानकारी हो, तो वे पुलिस को सूचित करें ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके।