फतेहपुर: दबंगों ने डायल 112 टीम से की बदसलूकी, पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, मचा हड़कंप

फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल-112 की टीम पर दबंग युवकों ने ही हमला कर दिया। घटना एलआईसी तिराहे के पास हुई, जहां एक युवक की पिटाई की जा रही थी।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 19 August 2025, 1:39 PM IST
google-preferred

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के  फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल-112 की टीम पर दबंग युवकों ने ही हमला कर दिया। घटना एलआईसी तिराहे के पास हुई, जहां एक युवक की पिटाई की जा रही थी। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और उसे बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान दबंग युवकों ने पीआरवी चालक को थप्पड़ मार दिया तथा रोकने पर सिपाही के साथ भी मारपीट कर दी।

सोशल मीडिया पर वायरल...

जानकारी के मुताबिक,  घटना के वक्त चौकी प्रभारी बहुआ भी मौके पर मौजूद थे। इस दौरान किसी ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक पुलिसकर्मी यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "साहब, आपके सामने मारपीट कर रहा है और आप कुछ नहीं कर रहे।" वायरल वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए।

चंदौली में सनसनीखेज वारदात: मामूली विवाद में पति ने पत्नी की फावड़े से की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

जान से मारने की धमकी

मामले में वादी सर्वेश तिवारी पुत्र रामप्रकाश तिवारी निवासी कमलापुर ने तहरीर दी है कि दवा लेने आए समय लक्ष्य प्रताप सिंह और उसके तीन साथियों ने उसे घेरकर गाली-गलौज की और लात-घूसों तथा चप्पलों से पीटा। हमलावरों ने उसके गले से रुद्राक्ष की माला भी तोड़ दी और जान से मारने की धमकी दी। जब पीआरवी कर्मियों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई।

केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई...

मामले में पुलिस ने लक्ष्य प्रताप सिंह और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जाफरगंज क्षेत्राधिकारी दुर्गेश दीप ने बताया कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Location :