

बदमाश ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को मौके पर काबू में लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चेन लूटने वाले बदमाश को मारी गोली
Noida News: थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में चेन स्नैचिंग के एक मामले में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने गुरुवार दिन में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लग गई, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, बिना नंबर प्लेट की स्कूटी और लूट की रकम बरामद हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। लोकल इंटेलिजेंस और विशेष टीम सेक्टर-54 टी प्वाइंट के पास संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। तभी स्कूटी सवार एक युवक तेज रफ्तार में आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसका करीब 700 मीटर तक पीछा किया।
फायरिंग कर भागने की कोशिश
पुलिस टीम द्वारा रोकने की चेतावनी दिए जाने पर बदमाश ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को मौके पर काबू में लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान अंकुर उर्फ आबिद उर्फ आदिल पुत्र ताज मलूक निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसके पास से एक अवैध तमंचा, बिना नंबर की स्कूटी और 3350 रुपये कैश बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि ये रकम उसने चेन बेचकर हासिल की थी।
साथी के साथ मिलकर देता था वारदातों को अंजाम
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि हाल ही में सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति से चेन लूट की गई थी। इस मामले में 26 जून को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक अन्य आरोपी इरशाद को गिरफ्तार किया था। इरशाद ने पूछताछ में बताया था कि चेन लूट की वारदात में उसका साथी अंकुर भी शामिल था, जो फरार चल रहा था। पुलिस अब घायल आरोपी अंकुर के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उसकी जानकारी अन्य राज्यों की पुलिस के साथ साझा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसके अन्य आपराधिक साथियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।