आधी रात को गोलियों की आवाज से गूंजा नोएडा, पुलिस और बदमाश के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग
नोएडा के सेक्टर-14 में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के संजीव उर्फ गोलू के रूप में हुई, जो 11 गंभीर अपराधों में शामिल था। चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में उसे गोली लगी। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए।